Jharkhand Update News, Ranchi, Late Jagarnath Mahto Wife Babi Devi Took Oath As 11Th Minister: सोमवार को दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई कैबिनेट मंत्री और राज्य के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बेबी देवी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
समर्थक बोले सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐतिहासिक काम
मौके पर राजभवन के मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में स्व जगन्नाथ महतो और बेबी देवी के समर्थक उपस्थित रहे। लोगों में उत्साह देखा गया। इस दौरान समर्थकों ने स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के नाम के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में इस ऐतिहासिक निर्णय का अच्छा परिणाम मिलेगा।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होना है उपचुनाव
याद कीजिए, चेन्नई में इलाज के दौरान शिक्षा और उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का निधन छह अप्रैल को हो गया था। जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उनके निधन के बाद 90 दिनों से डुमरी विधानसभा चुनाव और मंत्री पद के शपथ को लेकर कयास चल रहे थे। पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी। लेकिन, उम्र कम होने की वजह से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही उपचुनाव होना है। स्पष्ट है कि चुनाव बेबी देवी ही लड़ेंगी।