आज भी होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, परेड में यूपी पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ की बटालियन भी लेंगी हिस्सा
Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। आज इस मौके पर फुलड्रेस रिहर्सल किया गया। परम्परा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले सभी प्लाटून फुलड्रेस में रिहर्सल करते हैं। रविवार को भी सभी प्लाटून ने फुलड्रेस में मोरहाबादी ग्राउंड में रिहर्सल किया। इस दौरान उपायुक्त रांची, डीआईजी, डीसी और एसएसपी ने भाग लिया। वहीं फुलड्रेस परेड में नौ से अधिक प्लाटून शामिल रहे। इस परेड में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी जैसी चार केन्द्रीय प्लाटून ने हिस्सा लिया।
यूपी पुलिस परेड में हो रही शामिल
15 अगस्त को यहां होनेवाले मुख्य समारोह में और आज के रिहर्सल को लेकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस परेड में झारखंड पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की प्लाटून के साथ यूपी पुलिस की एक प्लाटून हिस्सा ले रही है। राज्य एक परम्परा है, जिसके तहत दूसरे राज्य की पुलिस आती है और परेड में हिस्सा लेती है। इसी के तहत आज के फुलड्रेस रिहर्सल के साथ मुख्य समारोह में भी यूपी पुलिस की प्लाटून शामिल होगी।
परेड में शामिल होंगी ये प्लाटून
आज के फुलड्रेस रिहर्सल परेड और मुख्य समारोह में झारखंड पुलिस के अलग-अलग विंग के अलावा यूपी पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ की बटालियन भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी। इसमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों के प्लाटुन भी होंगे। सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 01, जैप 10, एसएसबी, एनएनसी स्काउट और गाइड, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्लाटून हिस्सा लेंगे।
मोरहाबादी मैदान में सीएम फहरायेंगे तिरंगा
15 अगस्त को सुबह 09 बजे मोरहाबादी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झंडोतोलन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में कोई त्रुटि ना रह जाये, इसके लिए यहां 200 पुलिस बल के साथ साथ 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे। रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि फूल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा लिया गया है। मोरहाबादी मैदान में होनेवाले मुख्य समारोह में पदक से सम्मानित किये गये पुलिस अफसर और कर्मियों को मेडल प्रदान किया जायेगा।