Dhanbad news: पीएम मोदी आगामी 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने वाले है। इसी संबंध में रविवार को धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अमित कुमार एवं सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आगामी 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिनमे नई रेल लाइन, डबलिंग, ट्रिपलिंग, ऑटोमेटीक सिंगलिंग, गती शक्ति कार्गो टर्मिनल कार्य शामिल है। साथ ही 12 को पीएम 10 वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ भी करेंगे। इस 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं में धनबाद रेल मंडल के भी 17095 करोड़ की 27 अलग- अलग प्रोजेक्ट चयनित हैं। 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल के सभी 27 प्रोजेक्ट के लिए 11 अलग – अलग लोकेशन पर वर्चुअल मोड में पीएम शिलान्यास करेंगे।