Motihari news: पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरियतपुर गांव में गुरूवार को ठनका गिरने से स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि, दूसरी छात्रा घायल हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया है। वहीं घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद घर पहुंचा दिया गया है। मृतक छात्रा सरियतपुर गांव निवासी ललन साह की 8 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी थी। जबकि, घायल छात्रा मधुरापुर गांव निवासी कमलकिशोर साह उर्फ कामाख्या साह की 10 वर्षीया पुत्री रेशमी कुमारी है।
दो बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी सुरुचि
सुरुचि दो बहन एक भाई में सबसे छोटी थी। जबकि, रेशमी पांच भाई- बहन है। रेशमी अपने फूफा नंदकिशोर साह के सरियतपुर तुरहा टोला स्थित घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। दोनों छात्राएं रामवि सरियतपुर खांव टोला में पढ़ने गई थी। सुरुचि तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। जबकि, रेशमी छठी कक्षा की छात्रा है।
बारिश में ही दे दी गई थी छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार, बारिश में ही विद्यार्थियों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई थी। विद्यालय से घर लौटने के दौरान यह घटना हो गई। इधर, रामवि सरियतपुर खांव टोला के एचएम रामदेनी बैठा ने बताया कि वर्षा से पहले ही स्कूल से बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी। भोजन के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। इस बीच यह घटना हुई। पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।