Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

करीब नौ साल की सेवा के बाद झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड के एक ट्रैकर और तीन स्निफर सेवानिवृत्त

करीब नौ साल की सेवा के बाद झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड के एक ट्रैकर और तीन स्निफर सेवानिवृत्त

Share this:

One tracker and three sniffers of Jharkhand Police Dog Squad retire after nearly nine years of servic, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड का एक ट्रैकर और तीन अन्य स्निफर लगभग नौ वर्ष तक झारखंड पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। ट्रैकर मोनाली ने अपने करियर में 2018 में खेलगांव थाना के तहत डेढ़ लाख का गोल्ड ट्रैक किया था। साथ ही स्निफर्स चिप, धिनो व माचो ने भी कई उपलब्धियों के अलावा अपने करियर में कई वीवीआईपी कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन में योगदान दिया है। सभी चार डॉग्स 8 दिसंबर 2023 को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस संबंध में बुधवार को एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। एसपी सीआईडी कार्तिक एस, अनुरंजन किस्पोट्टा, रंजीत लकड़ा, परवेज आलम, डीएसपी एके शर्मा, डॉ. पंकज कुमार, इंस्पेक्टर जोसेफ तिर्की समारोह में उपस्थित थे।

डीजीपी से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर

झारखंड पुलिस मुख्यालय में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकाता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग और ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से बुधवार को मुलाकात की। यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान डीजीपी ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता, डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया। आईजी मनोज कौशिक ने ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर किया।

Share this: