होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम पकड़ी रफ्तार, लगाए गए 500 से अधिक पौधे

Motihari Plantation

Share this:

Motihari News: पिपरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही महत्वपूर्ण मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत 500 फलदार सहित अन्य पौधे लगाए गए। कुड़िया, बखरी, पीपरा, परसौनी खेम टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर एनएचएआई के तत्वावधान में कोटवा-मुजफ्फरपुर टोलवे लिमिटेड एवं क्यूब हाईवे की ओर से पौधरोपण हुआ। टोल प्लाजा के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत 20 जुलाई से मुजफ्फरपुर से पौधरोपण शुरू किया गया। अभी तक तीन हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। यह अभियान 31 जुलाई तक टोल प्लाजा की ओर से चलाया जाएगा। इस दौरान पांच हजार पौधरोपण का लक्ष्य है।

इन्होंने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

सोमवार को चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एनएचएआई के इंजीनियर प्रकाश मिश्रा, रोड एवं सेफ्टी मैनेजर विवेक कुमार सिंह ने प्रमुख रूप से टोल प्लाजा परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। प्रकृति से छेड़छाड़ मानव जीवन के लिए ही नहीं अन्य जीवों के लिए भी हानिकारक है। सभी लोगों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को आगे भी जारी रखने की जरूरत है। इससे जलवायु में होने वाले विपरीत परिस्थितियों में सुधार होगा। टोल प्रबंधक सरोज कुमार ने कहा कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में कोटवा- मुजफ्फरपुर टोलवे लिमिटेड हमेशा अग्रणी पंक्ति में शामिल रहता है। मौके पर सुमन सिंह, अनिल कुमार, दिलीप सिंह, विजय सिंह के अलावा बड़ी संख्या में टोल कर्मी उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates