Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गांव मजबूत करेंगे, तभी राज्य मजबूत होगा : हेमन्त

गांव मजबूत करेंगे, तभी राज्य मजबूत होगा : हेमन्त

Share this:

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news, jamtara  news : गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लग रहा है और इन शिविरों में पदाधिकारी मौजूद रह कर जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। इससे पूर्व 2021और 2022 में आयोजित शिविर के दौरान भी लाखों आवेदन हमें प्राप्त हुए। लोगों की कई तरह की समस्याएं सामने आयीं और इन आवेदनों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए कार्य योजना तैयार की गयी। राज्य को मजबूत करना है, तो गांव को मजबूत करना होगा। इस निमित्त ग्रामीण परिवेश के अनुरूप योजनाओं का बनना शुरू हुआ। यह राज्य हमेशा चुनौतियों के साथ आगे बढ़ता रहा है। आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक जीवनभर संघर्ष करते हैं और यही वजह है कि एकीकृत बिहार में यहां के आदिवासी-मूलवासी सहित सभी वर्ग समुदाय की स्थिति को देखते हुए आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य की लम्बी लड़ाई लड़ी गयी और हम सभी को अलग झारखंड राज्य मिला। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री जामताड़ा के नाला प्रखण्ड के नूतनडीह में आयोजित ‘आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।

रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराना प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की जरूरत है। राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों को अब अनाज के साथ एक किलो दाल भी देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमारे 08 लाख पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने में असमर्थता दिखायी। हमारी सरकार ने इन 08 लाख परिवारों को आवास का लाभ देने हेतु कई बार आग्रह किया गया, परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा आवास आवंटन नहीं किया गया। अब राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए अबुआ आवास योजना शुरू की है, ताकि जरूरतमंद 08 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध हो सके। अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आप जरूरतमंद लोग अवश्य इस शिविर में आवेदन दें, इसके तहत तीन कमरों का आवास राज्य सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर गरीब को 10 रुपये में धोती, साड़ी और लूंगी वर्ष में दो बार उपलब्ध करा रही है। 

समस्याओं का समाधान कर रही है हमारी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। लेकिन, हमारी सरकार हर समस्या के समाधान के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद 20 वर्ष में मात्र 15 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी। विगत 04 वर्ष में हम लोगों ने 36 लाख 30 हजार लोगों को पेंशन का लाभ देने का काम किया है। विगत 04 वर्ष में हम लोगों ने 20 लाख से अधिक किसानों को केसीसी कार्ड से आच्छादित करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-एक समस्या का समाधान होगा। आज हम इस राज्य को मजबूत बनाने में लगे हैं, ताकि आनेवाले कुछ वर्षों के बाद झारखण्ड इतनी ताकत पैदा कर ले कि वह हर चुनौति का सामना कर पाये और पिछड़ापन का कलंक मिटाने में सक्षम हो पाये।

साइकिल खरीद हेतु बढ़ायी गयी राशि 

मुख्यमंत्री ने कहा साइकिल वितरण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है। पूर्व में 3500 रुपये की साइकिल दी जाती थी, अब साइकिल खरीद हेतु स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को 4500 रुपये दिये जा रहे हैं। यह राशि बच्चे-बच्चियों के खाते में सीधे जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए आपकी सरकार आर्थिक सहयोग गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये कर रही है। इस आर्थिक सहयोग की गारंटी आपकी सरकार बनेगी। आनेवाली पीढ़ी सशक्त हो, इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय का निर्माण शुरू कर दिया है। वर्तमान में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारम्भ कर दिया गया है। उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या 5000 की जायेगी, जहां यहां के गरीबों, किसानों के बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें।

स्थानीय नियुक्ति में आ रहे हैं आगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति की योजना तैयार है। कुछ लोग नियुक्ति में व्यवधान डालने में लगे हैं। सरकार ने परीक्षा के लिए भरे जानेवाले आवेदन शुल्क भी खत्म कर दिया है। इसकी चिन्ता युवाओं को नहीं करनी है। पहली बार जेपीएससी के दो-दो परीक्षा हम लोगों ने सफलतापूर्वक ली और इसमें सफल लोग पदस्थापित भी हो गये हैं। आज 90 प्रतिशत से अधिक लोग इसमें सफल हो रहे हैं और पूर्व में इसके विपरीत अन्य राज्यों के लोग परीक्षा में शामिल हो सफलता प्राप्त करते थे। 

जिले में काजू की खेती को दी जायेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां काजू के पेड़ बहुत दिखाई दे रहे हैं। 80 के दशक में संताल परगना काजू के पेड़ से ढका हुआ था। लेकिन, उस समय इसके फल का उपयोग यहां के लोग नहीं कर पाते थे, अब इसके फल को आधुनिक तकनीक से प्रोसेसिंग कर आय में वृद्धि का जरिया बनाया जा सकेगा। इस संदर्भ में वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। लोगों को इसका सही लाभ मिलेगा। वहीं, अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान के तहत सरकारी भूमि में भी फलदार वृक्ष लोग लगा सकते हैं। जब तक वह फलदार वृक्ष रहेगा, उसके मालिक आप ही रहेंगे। इस अभियान के जरिये लोगों को वनपट्टा से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है। 

पुल और 720 कि.मी. सड़क का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने बताया कि जामताड़ा जिला में 500 कि.मी. ग्रामीण सड़क की स्वीकृति दी गयी है, जो 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। साथ ही, पथ निर्माण विभाग के तहत उच्च स्तरीय 220 कि.मी. सड़क की स्वीकृति दी है, जो करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। कई जगह निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। पूर्व में निर्मित बीरबिंदिया पुल की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं थी, इसी वजह से 10-15 साल भी नहीं चल पाया। आज हमारी सरकार ने फिर से बीरबिंदिया पुल के निर्माण की भी स्वीकृति दी है, जो करीब 270 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। 

सभी की चिन्ता सरकार को है

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के प्रधानों ने अपना मानदेय बढ़ाने के बाद कही है। सब के बारे में सरकार को चिन्ता है। समय के साथ हम काम करेंगे। आज हमारे पास जो संसाधन हैं, उसके अनुरूप हमें निर्णय लेना पड़ता है। केन्द्र सरकार के पास बकाया 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमें मिलता, तो आज ग्राम प्रधानों का भी मानदेय बढ़ाने में उक्त राशि सहायक होती। हमारी सरकार गरीबों को राहत देने का अभियान जारी रखेगी और यह भी तय करेंगे कि आज जो एक हजार रुपये से ज्यादा में आपको सिलिंडर मिल रहा है, वह किस तरह आपको 500 रुपये में प्राप्त हो।

अब हमारी बेटियां पढ़ाई नहीं छोड़ेंगी

मुख्यमंत्री ने कहा अब हमारी बेटियां पढ़ाई नहीं छोड़ेंगी। अब हमारे आने वाली पीढ़ी इतनी सशक्त होगी, जो किसी के आगे हाथ नहीं फैलायेगा। हमारे पूर्वज पढ़े-लिखे नहीं थे। इसी वजह से हम लोग ठगे गये, लेकिन हमारी आनेवाली पीढ़ी पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी। वर्तमान सरकार यहां के गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों के बच्चों को विदेश में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। आप लोग अपने अन्दर हुनर को विकसित करें। आपकी सरकार आपको विदेश में भी उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर नाला विधायक-सह-विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जिला परिषद अध्यक्षा राधा रानी सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, उपायुक्त जामताड़ा, आरक्षी अधीक्षक जामताड़ा, जिला के पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this: