Bihar Update News, Patna, Opposition Meeting , Condition Imposed By AAM : 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक होने वाली है। इसे लेकर तमाम खबरें एक-दो दिनों में सामने आई हैं। इन खबरों में सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि कल की बैठक में वह नहीं भी आ सकते हैं। मीटिंग के 1 दिन पहले AAP के अल्टीमेटम ने अरविंद केजरीवाल के आने पर संशय खड़ा कर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया कि AAP ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस को साथ देने के लिए कहा है। पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस हमारा साथ नहीं देती है तो हम विपक्ष की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।
कल भी केजरीवाल ने लिखा था लेटर
बुधवार को भी अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार समेत सभी पार्टियों को चिट्ठी लिखकर कहा था- मीटिंग में सबसे पहले केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा होनी चाहिए। दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग है, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर राज्य सरकारों का अधिकार छीन लेगी। आम आदमी पार्टी के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- हमें पहले से पता था कि केजरीवाल मीटिंग में न आने का बहाना ढूंढ रहे हैं। आपको ऊपर से आदेश मिले होंगे। बैठक में आप जाएं या न जाएं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई भी आपको मिस नहीं करेगा।