Bihar Update News, Patna, WB CM Mamata Banerjee Will Come One Day Before Opposition Meeting : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को देश की कई विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की बैठक होने वाली है। यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव में आपसी एकता को लेकर है। यह बीच यह महत्वपूर्ण खबर मीडिया में आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई गैर-राजग दलों की बैठक से एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाएंगी।
22 जून की दोपहर पहुंचेंगी पटना
तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के 22 जून की दोपहर पटना पहुंचने की उम्मीद है और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात की संभावना है। बता दें कि विपक्षी नेताओं की महाबैठक पहले 12 जून को होनी थी, लेकिन बाद में इसे 23 जून तक के लिए टाल दिया गया।
पटना में बैठक की सलाह ममता की ही थी
गौरतलब है कि जब बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार ने इस महीने पश्चिम बंगाल सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी, तो उन्होंने कुमार से पटना में ही महाविपक्ष गठबंधन की बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें इसका आश्वासन दिया था।