Jharkhand Update News,Ranchi Army Land Scam, Chabi Ranjan Sent to Jail : आर्मी लैंड घोटाले में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राज्य के पूर्व डीसी छवि रंजन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेने का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अब रहना होगा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में
छवि रंजन को अब रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में रहना होगा। बता दें कि मनरेगा घोटाला सह मनी लाउंड्रिंग केस में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल इसी जेल में बंद हैं। याद कीजिए, ईडी ने 13 अप्रैल को भूमि घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास सहित सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, पश्चिम बंगाल और बिहार के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसी दिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस केस में 24 अप्रैल को छवि रंजन से पहली बार पूछताछ की गई थी। तब छवि रंजन से अकेले और फिर गिरफ्तार आरोपियों के साथ पूछताछ की गई थी। आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने जमीन के कागजात में फर्जीवाड़ा छवि रंजन के कहने पर किया था। इसके बाद ईडी ने 4 मई को उनसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।