Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, एक-एक कर के 11 लोगों को मारीं गोलियां

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, एक-एक कर के 11 लोगों को मारीं गोलियां

Share this:

BIG CRIME IN BEGUSARAI BIHAR : बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को अपराधियों का तांडव दिखा। यहां एक के बाद एक 11 अलग-अलग लोगों पर फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके को दहला दिया। बिहार में इस प्रकाश की पहली घटना है। यहां दो अपराधी मोटरसाइकिल पर 40 किलोमीटर का सफर तय कर पूरे रास्ते आने-जाने वाले लोगों को गोलियां मारते रहे। लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं था। यहां तक की एमएच पर पुलिस भी नहीं दिखी।

 सबसे पहले बछवाड़ा में युवक को मारी गोली

अपराधियों ने गोली चलाने की पहली घटना को अंजाम करीब शाम पांच बजे बछवाड़ा में दिया। बाइक सवार अपराधियों ने गोधना गांव के समीप मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ओरियामा निवासी राजेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, दूसरी ओर फुलवरिया थाना क्षेत्र के हाजीपुर पिपरा देवस निवासी गोपाल सिंह के पुत्र इंजीनियर चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी समस्तीपुर की ओर से बेगूसराय जिले के बछवाड़ा पहुंचे थे। 

इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई

इसके बाद मुजफ्फरपुर-बेगूसराय एनएच पर आगे बढ़ गए। लोगों ने समझा कि आपसी दुश्मनी वगैरह के कारण किसी ने गोली मारी है, पर उसके बाद देर शाम छह बजे तक इस तरह की और घटनाएं हुईं। छह बजे के बाद रह-रहकर सूचनाएं आने लगीं कि जगह-जगह गोली मारी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा, तब इलाके में दहशत फैल गई कि कोई साइको किलर घूम रहा है। दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास हुई, जहां रघुनंदपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी गई। अपराधी 40 किलामीटर तक पिस्टल लहराते हुए बाइक से घूमते रहे और गोलियां दागते रहे। तब जानकारी हुई कि एनएच पर शूटर सरेआम घूम रहे हैं। 

तीसरी घटना आधार पुर गांव के पास हुई

तीसरी घटना आधारपुर गांव के पास हुई, जहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मुसादपुर बाढ़ निवासी मनोज सिंह के पुत्र विशाल सोलंकी को गोली मारी गई। यह क्रम आगे भी चलता रहा। इसके बाद दोनों अपराधी बरौनी जीरोमाइल से राजेंद्र पुल होते हुए पटना जिले के मराची थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए। पटना जिले की सीमा में प्रवेश से पहले चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर और थर्मल चौक के पास पांच लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। यहां कसहा निवासी दशरथ यादव के 45 वर्षीय पुत्र भरत यादव को दो गोलियां मारी। पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के स्व. गेहन रजक के 35 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार रजक और पटना के ही गोसाई गांव निवासी रामानंद यादव के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव को भी गोली मार दी। रंजीत मोकामा, प्रशांत कुमार मरांची, भरत यादव कसहा व जीतो पासवान मल्हीपुर निवासी हैं, जिन्हें गोली मारी गई है। 

पुलिस नहीं बता पा रही थी ऐसी वारदात का कारण

स्थानीय लोग सभी घायलों को अस्पताल ले गए। पुलिस इस तरह की वारदात का कारण नहीं बता पा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के लिए शराब माफिया का भी इसके पीछे हाथ हो सकता है, हालांकि अभी पुलिस की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की सभी सीमा सील कर दी गई है और टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने नौ लोगों को गोली मारे जाने की बात कही है, पर लोगों ने यह संख्या 11 बताई है। 10 घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक सीसीटवी फुटेज निकाला है, जिसमें बाइक पर दो युवक सवार हैं। यह फुटेज तेघडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं दोनों ने घटना को अंजाम दिया है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए आसपास के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए छापेमारी की जा रही है। डीआइजी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। एसपी घायलों से मिल रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की फायरिंग के पीछे का उद्देश्य क्या है।

Share this: