Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना हमारी प्रतिबद्धता : हेमन्त सोरेन 

झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना हमारी प्रतिबद्धता : हेमन्त सोरेन 

Share this:

मुख्यमंत्री ने बरहेट, साहिबगंज से “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तीसरे चरण का किया शुभारम्भ

Sahebganj news, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अमर वीर शहीद सिदो- कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो को नमन कर “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान के तीसरे चरण का शुभारम्भ किया। इन वीर शहीदों की पावन धरती बरहेट, साहिबगंज में इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की पोटली बना कर आपके दरवाजे पर जायेंगे एवं पूरे मान-सम्मान के साथ आपको आपका हक-अधिकार देंगे।

अभियान का पहला दो चरण काफी सफल रहा था

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का पिछला दो चरण काफी सफल रहा था। इस दौरान लाखों आवेदन मिले थे, जिनका निपटारा करने के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। इन दो अभियानों की सफलता के बाद हमारी सरकार ने फिर से इसे शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक राज्य की सभी पंचायतों में शिविर लगा कर लोगों से आवेदन लिये जायेंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

शिविर में मिलनेवाले आवेदन रजिस्टर्ड किये जायेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत लगनेवाले शिविरों में मिलनेवाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किये जायेंगे और सम्बन्धित आवेदकों को उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा आवेदनों पर होनेवाली कार्रवाई की भी जानकारी दी जायेगी। हर आवेदन पर कार्रवाई होगी और आवेदक की समस्याओं का निराकरण होगा। इस शिविर में जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सभी प्रमाण पत्र बनाने की भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

राज्य का हो रहा समग्र विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य के हर क्षेत्र में बिजली-पानी-सड़क, पूल-पुलिया और स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है। हमारा प्रयास है कि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकें।

नौकरी भी दे रहे हैं और स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को मदद भी कर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर सरकार बेहद संवेदनशील है।  सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक मदद दे रही है। युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सकें, इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है ।

बच्चियों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृत संकल्प है। किसी भी कीमत पर बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बच्चियां अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ें, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गयी है। अब इस योजना के तहत एक परिवार में जितनी भी बच्चियां होंगी, उसे इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार से दो बच्चियों की बाध्यता को सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है।

आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने का सपना हो रहा है साकार

मुख्यमंत्री ने कहा, अब राज्य के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है। हमारी सरकार इन विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। दूसरी तरफ, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहां के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्स करने के लिए मदद देने का काम कर रही है। इसके अलावा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले गये हैं। तमाम सरकारी विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने के साथ यहां के रहनेवाले विद्यार्थियों के लिए अनाज और रसोईया के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

हर वर्ग के लिए हैं योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रख कर योजना बनायी गयी है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। किसानों-पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्द्धन योजना समेत अनेक योजनाएं चल रही हैं। अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलनेवाले पशुओं की बीमा भी करायेगी।

आदिवासियों के साथ खड़ी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों का रिश्ता काफी पुराना है। लेकिन, उन्हें इस अधिकार से हमेशा वंचित करने का प्रयास होता रहा। हमारी सरकार ने अबुआ वीर दिशोम योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है। हमारी सरकार आदिवासी और मूलवासियों के साथ हमेशा खड़ी है।

साहिबगंज जिले वासियों को मिलीं कई सौगातें

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 212 करोड़ 91 लाख  39 हज़ार 600 रुपये की 891 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 62 करोड़ 97 लाख रुपये की 746 योजनाओं का उद्घाटन और 149 करोड़ 94 लाख 39 हज़ार 600 रुपये की 145 योजनाओं की आधारशिला रखी गयी। वहीं, 03 लाख 97 हज़ार 330 लाभुकों के बीच 02 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हज़ार 121 रुपये की परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया।

किस योजना के कितने लाभुकों को मिला लाभ

इस अवसर पर जिन महतत्वपूर्ण् कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया, उसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1152, पीएम आवास योजना के 6812, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के 2034, साइकिल वितरण योजना के 6978, विभिन्न पेंशन योजना के 137293,  प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के 115962 , केसीसी के  1692 और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 27976 लाभुक हैं। इसके अलावा अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई और योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा,  जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद दादेल और साहिबगंज जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Share this: