Jharkhand (झारखंड) राजधानी राची के बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर 19 जून को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आई भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएl जैसे ही ओवैसी के हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर लैंड होने की सूचना आई, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिएl
पैदा हो गई असहज स्थिति
इस घटना से थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट के बाहर असहज स्थिति बन गईl पार्टी के लोग और स्थानीय पुलिस भीड़ को चुप कराने लगी। हालांकि ओवैसी के बाहर निकलने का पहले लोगों को शांत करा लिया गयाl दरअसल ओवैसी बीजेपी से निलंबित देव कुमार धान की चुनावी सभा को संबोधित करने रांची पहुंचे हैंl धान एआईएमआईएम के उम्मीदवार के रूप में मांडर से उपचुनाव लड़ रहे हैंl वहीं रांची पहुंचने के बाद ओवैसी ने 10 जून को हुई हिंसा में मारे गए दोनों युवकों के परिवार वालों से मिलने जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।