Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पंचायत ने आबरू की कीमत लगाई 1.35 लाख रुपए तो आहत किशोरी ने दी जान

पंचायत ने आबरू की कीमत लगाई 1.35 लाख रुपए तो आहत किशोरी ने दी जान

Share this:

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी ने रविवार की रात दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा इसलिए क्योंकि जान मार देने की धमकी देकर उसके साथ न सिर्फ दुष्कर्म हुआ, बल्कि दुष्कर्म की सूचना घरवालों को देने पर बर्बाद कर देने की धमकी दी गई, डराने के क्रम में मारपीट की गई। और तो और जब यह मामला पंचायत तक पहुंची तो पंचों ने न्याय के क्रम में उसके साथ हुए दुष्कर्म की कीमत लगा दी, जो 1.35 लाख थी। इस घटना ने किशोरी को इस हदतक चोट पहुंचाई कि उसने दुनिया को ही अलविदा कह दिया।

15 अगस्त को हुआ दुष्कर्म, 16 को की गई पिटाई, 18 को बैठी पंचायत

आरोप है किकिशोरी के पड़ोसी शाहिद अनवर उर्फ मैक्सी ने जान मारने की धमकी देकर 15 अगस्त को उसके साथ दुष्कर्म किया । जब रोते-रोते किशोरी यह कहकर घर चली गई कि वह इसकी जानकारी घरवालों को देगी तो 16 अगस्त को आरोपित परिवार के अन्य सदस्यों ये साथ पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसकी पिटाई कर दी। घरवालों को बताने पर पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी।  जब घटना की जानकारी किशोरी के स्वजन व ग्रामीणों को मिली तो 18 अगस्त की शाम पंचायत बैठी, जिसमें न्याय के नाम पर उसकी अस्मत की कीमत लगा दी गई।

मृतका की मां ने जताई हत्या की आशंका

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि पंचायत ने आरोपित पक्ष पर 1.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे हमलोगों ने लेने से इन्कार कर दिया। इस बीच दुष्कर्म व पंचायत के फैसले से आहत किशोरी ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब पीड़िता देर तक नहीं जगी तो उसके कमरे में झांका गया तो उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला और दरवाजा खुला था। उसने आरोप लगाया हो सकता है कि आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी हो।

फरार है आरोपित, खाक छान रही पुलिस

इधर, घटना के बाद से आरोपित परिवार समेत फरार है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतका की मां ने इस मामले में अलाउद्दीन शेख, तस्लीम शेख, लाखन शेख, आजाद शेख, शहजाद शेख सहित आरोपित के घर के 15-16 सदस्यों ने खिलाफ प्राथमिकी कराई है। मृतका की मां  कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड गांव में हुई थी, लेकिन तलाक हो जाने के बाद से वह मायके में रह रही है।

Share this: