Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पप्पू यादव ने तेजस्वी से पूछा- आप मुझ से इतनी नफरत क्यों करते हो, आप में लालू जैसा धैर्य नहीं

पप्पू यादव ने तेजस्वी से पूछा- आप मुझ से इतनी नफरत क्यों करते हो, आप में लालू जैसा धैर्य नहीं

Share this:

Purnia news, Purnia Parliament seat, Bihar news, Patna news, election 2024 : बिहार की पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सियासी संघर्ष रोमांचक मोड में आ गया है। एक ओर पूर्णिया सीट लालू यादव के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। वहीं दूसरी और पप्पू यादव भी यहां से अपनी जीत के लिए जोरदार प्रयास में जुटे हैं। वैसे यह यह सीट पिछले कुछ चुनावों से लगातार एनडीए के कब्जे में रही है। लेकिन इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़कर इस सीट को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है। इसकी वजह से वह राजत और तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गए हैं। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि लोगों के सामने दो ही विकल्प है या तो एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन, तीसरे की ओर जाने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी के तीसरे का मतलब पप्पू यादव से निकाला गया। अब इसी को लेकर पप्पू यादव तेजस्वी पर पलटवार कर रहे हैं।

मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं तेजस्वी : पप्पू यादव 

पप्पू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव मुझे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वह कितनी भी सफाई दे। लेकिन इतनी नफरत मुझे लेकर क्यों है? पता नहीं। राजद के कई नेता पूर्णिया में कैंप किए हुए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजद के नेताओं को सारण और पाटलिपुत्र जैसे जगह पर अपनी ताकत लगानी चाहिए, जहां लालू परिवार के लोग लड़ रहे हैं। पूर्णिया में राजद की टीम क्यों कैंप कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें जनता के दिल में जगह बनानी है। हमें विकास का काम करना है। जात-पात नहीं चलेगा। तेजस्वी पूर्णिया में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। 

मैं इंडिया’ गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहा : पप्पू 

पप्पू ने आगे कहा कि तेजस्वी इतने अधीर क्यों हो जाते हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपने पिता से धैर्य विरासत में नहीं मिला है। पप्पू यादव ने कहा कि मैं परेशान नहीं हूं। मैं एक पुरानी नीति कथा से प्रेरणा लेता हूं, जिसमें एक ऋषि बिच्छू के डंक से अप्रभावित रहे थे। भाजपा की ‘बी टीम’ होने के संबंध में बार-बार लगने वाले आरोपों पर पप्पू यादव सिरे से उखड़ गए। पप्पू यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा,‘‘ मैं आम आदमी हूं और राजा या राजकुमार पर टिप्पणी नहीं कर सकता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह बी टीम की बात क्या है? क्या वह उन सभी वरिष्ठ राजद नेताओं पर भी यही लेबल लगाएंगे, जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ दी है?’’ उन्होंने कहा कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। 

26 अप्रैल को पूर्णिया की जनता इतिहास रचेगी

पप्पू ने कहा कि ‘26 अप्रैल को पूर्णिया की जनता इतिहास रचेगी। इसके बाद मैं अमेठी और रायबरेली सहित अनेक जगहों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह राजद के टिकट पर दो बार मधेपुरा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।  उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या मैं उस दौरान भी भाजपा की बी टीम था? क्या कन्हैया कुमार भी भाजपा की बी टीम हैं? ’’ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राजद के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के संभावित प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जाता है और यही वजह है कि पार्टी ने 2019 में बेगूसराय सीट पर उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पप्पू यादव ने संकेत दिया कि वह सिवान के बाहुबली दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के लिए प्रचार करेंगे। राजद ने इस बार हिना को टिकट नहीं दिया है, लेकिन अबतक सिवान से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

Share this: