Jamshedpur news : शहर के नामी गिरामी स्कूल में शुमार नवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिस्टुपुर का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा है। कक्षा नौवीं और 11वीं में थोक के भाव में स्टूडेंट फेल हुए हैं। इसे लेकर बच्चों के अभिभावकों में भारी नाराजगी है। ऐसे बच्चों के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से स्कूल की कार्यप्रणाली और पठन-पाठन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। अभिभावकों ने बताया कि एकेडमिक रिकार्ड खराब होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए एक्स्ट्रा क्लास लेने की बात कही थी, पर इस पूरे सत्र में केवल दो ही एक्स्ट्रा बनाए लिए गए, जबकि ऐसे बच्चों पर स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षक को विशेष ध्यान देने की जरूरत थी।
कोचिंग क्लास चलाने का आरोप
इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि इस स्कूल के शिक्षक अभिजीत चटर्जी जो इस स्कूल के वाइस प्रिंसीपल भी हैं। वह कोचिंग क्लास चलाते हैं। कोचिंग क्लास में स्कूल के शिक्षक रोम्पा और स्वपनिल घोष भी क्लास लेते हैं। ये सभी शिक्षक स्कूल के बच्चों को इस कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए दबाव देते हैं। इसके अलावा यह बात सामने आई है कि इस स्कूल इंग्लिश विषय के शिक्षक स्वेता जो स्कूल में इंग्लिश का प्रश्न पत्र भी सेट करते हैं, वे अपने पास टियूशन पढ़ने वाले बच्चों को इंग्लिश का
ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को विशेष सुविधा का आरोप
पहले से ही नोट्स उपलब्ध करा देते हैं। उनके द्वारा दिए गए नोट्स में से 80% प्रश्न परीक्षा में टैली कर जाते हैं। ऐस में उपरोक्त बातों से यह साफ प्रतित होता है कि इस स्कूल के शिक्षक शिक्षा के नाम पर बच्चों से मेद्भाव करते रहे है जिसका नतीजा है कि इस स्कूल में 50 से ज्यादा की संख्या में बच्चों का फेल होना जॉच का विषय है। अगर थोक भाव में बच्चे फेल हुए हैं तो स्कूल प्रबंध को इस पर विशेष ध्यान देने के साथ आत्म मंथन करने की भी जरूरत है।