Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रेल टिकट बुकिंग स्टाफ की मनमानी से यात्री परेशान

रेल टिकट बुकिंग स्टाफ की मनमानी से यात्री परेशान

Share this:

Dhanbad News : रेलवे टिकट बुकिंग कर्मचारी की मनमानी से यात्री परेशान हो चुके हैं। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी रेल प्रशासन ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस कारण ऐसे कर्मचारियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। रविवार को ऐसा ही वाक्या एक बार फिर हुआ। तेतुलमारी से जहानाबाद के लिये एक यात्री ने 3 टिकट ARA 97750543 समय 5:32 बजे लिया। टिकट की कीमत 270 थी। लेकिन काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने पूरे के पूरे ₹300 खुल्ला न होने का हवाला देते हुए रख लिया। चुकी ट्रेन का समय हो चुका था इसलिए यात्री ने ज्यादा हो हल्ला नहीं किया।

जानबूझकर धीमी गति से टिकट काटते हैं कर्मचारी

सनद रहे कि तेतुलमारी रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों में रोजाना सुबह व शाम रात्रि को टिकट काउंटर में बैठे कर्मी जानबूझकर धीमी गति से टिकट काटते हैं।जब ट्रेन आने की सूचना व जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, वैसे ही टिकट लेने वाले लोग हड़बड़ा कर जल्दी टिकट देने की बात कहते हुए धक्का मुक्की करने लगते हैं। इस कारण टिकट काट रहे कर्मी इसका लाभ उठाते हुए कही का टिकट लेने पर जानबूझकर खुदरा ( चेंज ) पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए पूरे पैसे रख लेते हैं। ्टिकट लेने वाले भी टिकट मिलते ही ट्रेन की ओर दौड़ते हुए ट्रेन में सवार हो जाते हैं। इस बाबत झामुमो नेता एम महतो, यू कुमार व अन्य ने कहा कि रेल अधिकारियों को ऐसे कर्मियों के खिलाफ जांचोपरांत उचित कार्यवायी करनी चाहिए,ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। लोगों ने बताया कि इस मामले की सूचना धनबाद डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों को दे दी गई है। रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में भी उक्त मुद्दा को उठाया जायेगा।

1000858587

Share this: