Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon, Not Active At All, Only Cloudy Weather, Not Much Rain : झारखंड में मानसून फिर से एक्टिव होने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे फेज में रह-रह कर थोड़ी बहुत बारिश हो रही है। किसानों के लिए जितनी बारिश अपेक्षित है, उतनी नहीं होने के कारण वे निराश और हताश हैं। बस इधर-उधर बादल छाए रह रहे हैं। बारिश के आसार बहुत कम हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 25 जुलाई तक गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
लो प्रेशर का मामूली असर
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान का थोड़ा असर झारखंड में रहा। मौसम विभाग ने बताया था कि 18 जुलाई से इसका असर दिखेगा,राज्य के कई हिस्सों में इसका असर रहा। 20 जुलाई यानी आज तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है।
25 जुलाई तक कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो 25 जुलाई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक करीब 23 मिमी के आसपास बारिश संताल परगना के करमाटांड़ में दर्ज की गई है।