Dhanbad News : इंडिया थेरेपी सेंटर और अशर्फी हॉस्पिटल के सौजन्य से पहला कदम स्कूल में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बीपी,वेट मेजर, आरबीएस,शुगर, एसपीओ 2, इसीजी, फिजियोथेरेपी, साइकैट्रिस्ट परामर्श की सेवा प्रदान की गई।इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना था। प्रतीक अग्रवाल ने इंडिया थेरेपी सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि यह सेंटर जगजीवन नगर डॉक्टर कॉलोनी में स्थित है जहां बच्चो के साथ साथ बड़ों को स्पीच एंड लैंग्वेज थेरेपी और जांच फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बिहेवियर थेरेपी, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग, एडीएल ट्रेनिंग,स्पेशल एजुकेशन एक्वा थेरेपी, के साथ साइकोलॉजिकल टेस्ट, आइडियोलॉजी टेस्ट उपलब्ध है। इस स्वास्थ्य शिविर ने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।इंडिया थेरेपी सेंटर और अशर्फी हॉस्पिटल द्वारा पहला कदम स्कूल में लगाई निःशुल्क चिकित्सा शिविर की स्थानीय समुदाय ने काफी सराहना की क्योंकि उनलोगो के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई जो नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराने किसी कारणवश नहीं जा सकते। आयोजको ने कहा कि भविष्य में इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी वर्गों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो स्वस्थ जीवन बिता सके।
पहला कदम स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
Share this:
Share this: