Ranchi news, Jharkhand news : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे से राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ संघ की समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक वार्ता हुई। प्रतिनिधिमंडल की मांगों के अनुरूप पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों की लम्बित प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द किये जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को दिया। साथ ही, संघ के सदस्यों के मांग के अनुरूप पंचायत सचिवालयों में जो हेल्प डेस्क आपरेटर का चयन किया जाना है, उसका चयन सम्बन्धित पंचायतों के पंचायत स्वयंसेवक संघ के बीच से किया जाये, इस पर सकारात्मक पहल की जाने की सहमति बनी।
इन बातों पर बनी सहमति
भेंटवार्ता में इस बात पर भी सहमति बनी कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य पंचायत स्तर पर जो कार्य पहले से करते आ रहे हैं, वे सभी कार्य आगे भी करेंगे, इस निमित्त सरकार द्वारा आदेश निर्गत किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों से कहा, ‘आपकी सभी उचित मांगों पर राज्य सरकार अवश्य यथोचित सकारात्मक विचार करेगी।’ उन्होंने फिलहाल सभी सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों से धरना प्रदर्शन न करते हुए अपने कार्य पर लौटने की अपील की है।