Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अपनी आवाज से मुग्ध करनेवाली झारखंड की नाजिया चाहत के छठ गीत भी लोगों को खूब पसंद आ रहे

अपनी आवाज से मुग्ध करनेवाली झारखंड की नाजिया चाहत के छठ गीत भी लोगों को खूब पसंद आ रहे

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : झारखंड की शान हैं सिंगर नाजिया चाहत। हाल ही में कई सारे गाने टी सीरीज, एसबी इंटरटेंमेंट एवं विंग्स म्यूजिक कम्पनी जैसे बड़े म्यूजिक कम्पनी से इनका सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिमसें सबसे हिट क्रमशः शिव हरे, ॐ विघ्नहर्ते, महामृतंजय, जय छठी मैया, तेरा शुक्र करू, सबका रखवाला आदि कई हिट सॉन्ग।

भारत के फेमस भक्ति चैनल भजन इंडिया से श्री कृष्ण गोविंद गोपाल बोलो रिलीज किया गया

दीवाली के गोवर्द्धन पूजा के शुभ अवसर पर इनका सॉन्ग अभी भारत के सबसे फेमस भक्ति चैनल भजन इंडिया से श्री कृष्ण गोविंद गोपाल बोलो रिलीज किया गया है, जो बहुत ही प्यारा भजन है और इस गीत को अपनी कलम से सजाया है सुरेश तिवारी और म्यूजिक सैमुअल पॉल ने दिया है। वहीं, इस गीत को अपनी मीठी आवाज़ से झारखंड की क्वीन नाजिया चाहत ने सजाया है। दूसरी ओर, छठ के पावन पर्व पर पहली बार नाजिया चाहत ने हिन्दी में छठ गीत किया है, जो आप BAAS FILMS CHANNEL से इनका लिंक प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी धुन और आवाज के साथ-साथ अपनी कलम से स्वयं शब्दों को नाजिया चाहत ने सींचा है।

समाज को गर्व है कि एक मुस्लिम समाज की लड़की होने के बाद भी सनातन धर्म के प्रति यह आस्था और संस्कार इनमें शामिल है। आनेवाली पीढ़ी के लिए, सनातन धर्म के लिए, वह अपने भजन से युवा पीढ़ियों में अपने देश की संस्कृति को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

Share this: