Jamshedpur news, Jamshedpur Samachar, Jharkhand news, Jharkhand update: ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह ने जमशेदपुर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि नशाखोरी और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बढ़ते ब्राउन शुगर के साथ- साथ अन्य नशा का प्रभाव युवा वर्ग में काफी तेजी से बढ़ रहा है। इससे युवाओं का भविष्य अंधकार की और जा रहा है। नशेबाजी के कारण ही शहर में छिनतई लूट मार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
सीनियर एसपी व सीतारामडेरा थाना प्रभारी की प्रशंसा
उन्होंने नशाबाजी, मादक पदार्थों की खरीद बिक्री व तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन खासकर सीनियर एसपी और सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने जो कदम उठाए हैं वह सराहनीय हैं। उनके कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। अब शहर की जागरूक जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह नशा रोकने में जिला प्रशासन का भरपूर साथ दे ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।