Sugauli, motihari news: नगर पंचायत कार्यालय, सुगौली की ओर से ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान अंतर्गत मार्च निकाला गया। इसमें कर्मी, विकास मित्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान सफाई संबंधित कई नारे लगाए गए। साथ ही आम लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। नगर की मुख्य पार्षद नसरीन अली ने बताया की जिस तरह इंसान को भोजन पानी की जरूरत है, उसी तरह शरीर की साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जितनी सफाई होगी बीमारी उतनी दूर भागेगी। हर इंसान का दायित्व है खुद साफ रहे अपने जगहों को साफ रखे। कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की जीवन में साफ सफाई भी एक कार्य है, जो सभी को करना चाहिए। स्वच्छता पदाधिकारी मोइन अंसारी ने कहा की सफ़ाई जीवन का मुख्य कार्य है। इसे सभी को अपनाना होगा और बीमारी को दूर भगाना होगा। जागरूकता रैली में नगर कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद नासरीन अली, स्वच्छता पदाधिकारी मोइन अंसारी, कनीय अभियंता इसराक अहमद, प्रमोद पासवान, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, ललन कुमार, प्रकाश कुमार, जावेद आलम, रिजु चौधरी विकास कुमार, शाहबाज रौशन, गुड़िया खातून, तबस्सुम प्रवीण आदि उपस्थित थी।
सुगौली में मार्च निकाल लोगों को साफ-सफाई के प्रति किया गया जागरूक
Share this:
Share this: