Ranchi news, Jharkhand news : सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड-छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय शंकर नायक ने कहा है कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारियों ने दिन-रात एक कर इस पेसा नियमावली को तैयार किया, मगर सरकार द्वारा आज तक पेसा कानून को लागू करने की दिशा में कोई ठोस सकारात्मक पहल नहीं किया जाना आदिवासी मूलवासी समाज के साथ 100% धोखा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
झारखंड के आदिवासी- मूलवासी समाज अब नये सिरे से आन्दोलन की रणनीति बनाये
श्री नायक ने कहा कि अब इसे लागू करवाने की दिशा में झारखंड के आदिवासी- मूलवासी समाज अब नये सिरे से आन्दोलन की रणनीति बनाये, ताकि पेसा कानून को लागू करने में राज्य सरकार द्वारा टालमटोल करने की नीति को जवाब दिया जा सके । उन्होंने कहा कि राज के मुखिया हेमन्त सोरेन को संविधान के पांचवीं अनुसूची के तहत पेसा (PESA) कानून की नियमावली बना कर लागू करने हेतु प्रथम चरण में पेेसा नियमावली को बिना देर किये ही इसे झारखंड के मुख्य सचिव को भेज कर इसमें उनकी सहमति प्राप्त कर विभागीय मन्त्री से अनुमोदन सहमति लेकर मुख्यमन्त्री अपने पास मंगा कर अनुमोदन की स्वीकृत कर इसे कैबिनेट में लाकर कैबिनेट से पास करा कर अधिसूचना जारी करायें, तब ही ग्राम सभा को मजबूत करने का सपना पूरा होगा और ‘अबुआ दिशुम अबुआ राज’ के सपनों को धरातल पर उतारा जा सकेगा ।