Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सर्वजन हिन्दू समिति के तत्वावधान में होगा चरणबद्ध आंदोलन, 25 अप्रैल को तुलसी भवन में होगा महाजुटान

सर्वजन हिन्दू समिति के तत्वावधान में होगा चरणबद्ध आंदोलन, 25 अप्रैल को तुलसी भवन में होगा महाजुटान

Share this:

Jamshedpur news, Jharkhand news, Kolhan news : जमशेदपुर-झारखंड की हेमंत सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों जमशेदपुर के शास्त्रीनगर एवं जुगसलाई के निर्दोष हिन्दू युवाओं को झूठी शिकायतों एवं गलत धाराएं  लगाकर जेल भेजने के खिलाफ पूरे कोल्हान का हिन्दू जनमानस उद्देलित है।जिला प्रशासन की इस एकतरफा अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध करने हेतु सभी हिन्दू राष्टवादी संगठन एक मंच तले आ गए हैं और सर्वजन हिन्दू समिति के तत्वावधान में लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन चलाकर जिला प्रशासन के इस कृत्य का विरोध किया जा रहा है।

लगाया हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप

इस आंदोलन को धारदार करने एवं इस आंदोलन से शहर के प्रमुख संगठनों एवं आम जनता को जोड़ने हेतु समिति की एक बैठक बिस्टुपुर के तुलसी भवन में समिति के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमे आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया।इस संदर्भ में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि शहर के इतिहास में यह पहली बार है कि  राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा बहुसंख्यक हिन्दू समाज पर प्रशासनिक अत्याचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त है एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।किसी भी निर्दोष युवा को बिना किसी पुख्ता प्रमाण के गैर जमानती धाराओं में जेल में डाल देना पुलिस की हिटलरशाही का नमूना है।

जिला प्रशासन कर रहा एकतरफा कारवाई

प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से प्रतीत होता है कि जैसे शहर में अघोषित आपातकाल  लागू हो गया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनता को बताना चहिये की वो इस घटना की न्यायिक जांच से क्यों घबरा रही है।यह प्रकरण जमशेदपुर के प्रशासनिक इतिहास पर एक काले धब्बे के समान है।इस प्रकरण से शहर के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता में भी भारी आक्रोश है।जनता के इस आक्रोश को स्वर देने एवं  जेल में बंद निर्दोष हिंदुओं को न्याय दिलाने हेतु समिति चरणबद्ध आंदोलन चला रही है।आंदोलन के पहले चरण में शहर के विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा चुका है।समिति के इस आंदोलन को रफ्तार देने एवं इसके स्वरूप को व्यापक बनाने हेतु समिति के तत्वावधान में आगामी 25 अप्रैल, मंगलवार, को शाम 4 बजे, से बिस्टुपुर के तुलसी भवन सभागार में एक बड़ी “महाबैठक” का आयोजन किया गया गया है।इस बैठक में सभी के सुझावों से आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।उन्होनें शहर के सभी जिम्मेदार नागरिको,राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे इस बैठक में आकर अपने सुझावों से आंदोलन को सशक्त बनाये। इस बैठक में  मुख्य रूप से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी,देवेंद्र सिंह, विनोद सिंह,चंद्रशेखर मिश्रा,मनोज सिंह,डॉ राजीव कुमार,निर्भय सिंह,सुबोध श्रीवास्तव,अनिल मोदी,संजीव सिन्हा,राजीव सिंह,मुचिराम बाउरी,हलधर नारायण साह,अमित शर्मा,रामनाथ सिंह,रवि प्रकाश सिंह,अवतार सिंह गांधी,अरुण सिंह,अमित मिश्रा,अमिताभ सेनापति,अभिमन्यु सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Share this: