होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कंट्री क्रिकेट क्लब के तर्ज पर धनबाद में स्पोर्ट्स क्लब बनाने की योजना

IMG 20240803 WA0004

Share this:

Dhanbad news :धनबाद क्रिकेट संघ ने जेएससीए के कंट्री क्रिकेट क्लब की तर्ज पर धनबाद में स्पोर्ट्स क्लब बनाने की योजना बनाई है। इसका प्रारूप तय करने और इस दिशा में आगे काम करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को मुगमा के प्रभात स्टेडियम में हुई प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने इसपर अपनी सहमति जताई है। वहीं 15 अगस्त 2028 को संघ की स्थापना के पचास वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संघ ने सत्र 2027-28 को स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पूरे वर्ष कई समारोह, सेमिनार व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देश-विदेश में धनबाद से जुड़े क्रिकेटर या खेल पदाधिकारियों को इन समारोहों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन की व्यापक रूपरेखा आपस में विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा।

धनबाद से रणजी खेलने वाले क्रिकेटरों को संघ का सम्मानित सदस्य बनाया जाएगा

अध्यक्ष ने बताया कि धनबाद से रणजी मैच खेल चुके पुराने क्रिकेटरों को संघ का सम्मानित सदस्य बनाया जाएगा। इनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम व देवांग गांधी, अविनाश कुमार, अखिलेश सिन्हा, इंद्रनील बोस, संजय रंजन सिन्हा, हिलाल अली खान, जीशान अली, सुनील कुमार, सुभाष चटर्जी, राणा चौधरी, सतीश सिंह, सुधीर सिन्हा, कुंजन शरण, ब्रजेश राय,अमीर हाशमी के नाम अभी तक तय किए गए हैं। इसके अलावा अगले सत्र को लेकर प्रबंध समिति की बैठक में चर्चा की गई। साथ ही वार्षिक आम बैठक समय से पूर्व कराने के लिए सदस्यों ने अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया।

दिवंगत हुए लोगों की याद में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की 

बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़, झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह समेत देश भर में प्राकृतिक आपदा में दिवंगत हुए लोगों की याद में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में आमंत्रित सदस्य के तौर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा के अलावा राजन सिन्हा, डा. राजशेखर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, वेणुगोपाल एमपी, जावेद इकबाल खान, संजीव राणा, मनीष वर्धन, सीएम झा, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय, संजय कुमार, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates