Jharkhand Update News, Ranchi, PLFI Supremo Sait For 8 Days Remand To NIA : रविवार को गिरफ्तार होने के बाद प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टेरर फंडिंग मामले में एनआईए टीम ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। एनआईए ने दिनेश गोप से पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी। दिनेश गोप के वकील की ओर से विरोध दर्ज करने के बाद अंत में कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड में सौंप दिया। गौरतलब है कि दिनेश गोप के खिलाफ एनआईए ने नोटबंदी के दौरान रुपये की बरामदगी मामले में चार्जशीट दायर की थी। एनआईए ने आरसी-02/2018/एनआईए/डीएलआई दर्ज किया है। उसके पास से 25.38 लाख बरामद हुए थे।
दिनेश गोप के खिलाफ 102 से ज्यादा आपराधिक मामले
एनआईए रांची शाखा दिनेश गोप से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। उसके खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखंड सरकार ने दिनेश गोप पर 25 लाख के इनाम की नाम की घोषणा की थी। एनआईए द्वारा भी 5 लाख के इनाम का ऐलान किया गया था।