Jharkhand Update,Ranchi, Vande Bharat Train Will be Started On June 27, PM Modi Will Give Green Flag : 12 जून को पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का स्पीडी ट्रायल रन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। अब यह ट्रेन रेगुलर रूप से इस रूट पर चलने लगेगी। अपडेट खबर यह मिल रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 26 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा अन्य तीन वंदे भारत ट्रेनों को भी पीएम करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन 4 अन्य वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी दिल्ली से ऑनलाइन इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। जिन चार अन्य वंदे भारत ट्रेन को उस दिन रवाना किया जाएगा, उनमें भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर, गोवा-मुंबई और बेंगलुरु-हुबली शामिल हैं।
सीटें, किराया और सुविधाएं
रेलवे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन में दो तरह की सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी, इकोनॉमी क्लास और चेयरकार। इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपये और चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है। ट्रेन की एक बोगी में 78 सीटें हैं। एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें होंगी। हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा है। हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा है। इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, सीसीटीवी, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की सुविधा मिलेगी।
कब कहां से खुलेगी, कहां पहुंचेगी
ट्रायल रन के टाइम टेबल के मुताबिक, ट्रेन, पटना जंक्शन से सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंचेगी। गया में इसका दस मिनट रुकने के बाद सुबह दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंचेगी। रांची में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। पटना से रांची के बीच यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी। पटना से रवाना होने के बाद ट्रेन जहानाबाग, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी। वापसी में रांची से दोपहर 2.20 बजे खुलकर रात के 8.25 बजे पटना पहुंच जाएगी। पटना से रांची की पूरी दूरी यह ट्रेन लगभग 6 घंटे में पूरी करेगी।