Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

साफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले पुलिस की कार्रवाई तेज, पांच हिरासत में

साफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले पुलिस की कार्रवाई तेज, पांच हिरासत में

Share this:

Chaibasa Jharkhand news : झारखंड अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा ( chaibasa) में गुरुवार की देर शाम साफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी युवती से 10 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह छापेमारी करके पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए चाईबासा डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। इसमें जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड डुंगडुंग के अलावा महिला थाना प्रभारी आदि भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कियाा जाएगा। 

अपने दोस्त के साथ एयरपोर्ट देखने गई थी युवती

गौरतलब है कि चाईबासा एयरपोर्ट के समीप घूमने गई युवती और उसके दोस्त के साथ 10 युवकों ने पहले मारपीट की थी। इसके बाद युवती संग भारी बारिश से दुष्कर्म किया था। शनिवार को देर शाम बेंगलुरू की आइटी कंपनी में कार्यरत युवती को उनके स्वजन शनिवार को अस्पताल से घर ले आए हैं। युवती अपने साथ हुए वाकया से काफी डरी-सहमी है और ठीक से कुछ बोल नहीं पा रही है। घटना को याद कर वह रोने लगती है। उसकी काउंसलिंग की जा रही है। पीड़िता ने कहा कि अगर आरोपितों को पुलिस उसके सामने लाएगी तो वह उनकी पहचान कर लेगी।

Share this: