Police again arrested 5 cyber criminals, recovered mobile, SIM, cash and other items, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, jamtara news : जामताड़ा में साइबर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे जामताड़ा साइबर क्राइम थाना पुलिस के अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता मंगलवार को मिली। जब पुलिस ने साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों 5 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी करमाटांड़ और जामताड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से की गई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 20 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड , तीन पासबुक, एक चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित 1 लाख 30 हजार नगद राशि बरामद किया गया है। मामले का खुलासा साइबर डीएसपी मांजरुल होदा ने साइबर क्राइम थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
साइबर डीएसपी ने बताया कि एसपी अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी संगठित होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए एसपी ने साइबर डीएसपी मंजरुल होदा की नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर जयंत तिर्की साइबर अपराध थाना जामताड़ा और अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया और जामताड़ा थाना क्षेत्र के नवाडीह एवं करमाटांड थाना क्षेत्र के हेठ भीठरा, तथा पिंडारी गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सागर मंडल ,शिव दास, नईमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी और अशरफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
झांसा देकर ठगी करते थे सभी
डीएसपी ने बताया कि यह साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। कहा कि लोन का झांसा देकर तथा ई-कॉमर्स कंपनी, ई पेमेंट कंपनी का एनीडेस्क टीमव्यूअर डाउनलोड करवा कर तथा व्हाट्सएप में आए न्यू फीचर स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से ठगी करता था। साथ ही क्रेडिट बी के माध्यम से ठगी किया करता था।
बताया कि यह साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश तेलंगाना और बिहार के लोगों से ठगी किया है। सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर क्राइम थाना जामताड़ा में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया है।