Jamtara news : जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से ईश्वर मंडल पिता बालेश्वर मंडल, बंटी कुमार सेन ,पिता स्वर्गीय राजेंद्र सेन दोनों मंझलाडीह गांव थाना कर्माटांड़ के निवासी है। वहीं विजय दास, पिता सुनील दास नारायणपुर थाना के लोकनिया गांव का है ।गिरफ्तार अपराधियों के पास से फर्जी मोबाइल ,फर्जी सिम कार्ड ,एटीएम कार्ड, पासबुक, स्कूटी के साथ पकड़ा गया। इसके विरोध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 69/24 दर्ज किया गया। छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ,जयंत तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। अपराधियों के पास से 10 मोबाइल ,30 मोबाइल सिम कार्ड ,दो एटीएम कार्ड ,दो पासबुक, एक स्कूटी बरामद किया गया ।मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का अपराधियों को पेशी की गई।अपराध की श्रेणी के बारे
में बताते हुए कहा कि जिओ सिम का कस्टमर केयर बन के लोगों को कॉल करके बोलते थे कि आपका आधार कार्ड अपडेट करना है ।अपडेट करने के लिए नाम पर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क टीम वेवर डाउनलोड करवा कर उनके अपने मोबाइल नंबर पर ₹51 का रिचार्ज करने बोलते थे। इस दौरान उनके 16 अंक का एटीएम नंबर, ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वॉलेट से फर्जी बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे ।स्टेट बैंक आफ इंडिया के फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों को 16 अंक का एटीएम और पिन नंबर लेकर ठगी कर अंजाम देते थे । अपराधियों के विरुद्ध 111(2)()/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।