Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जयराम महतो को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद समर्थकों के साथ निकल लिए जयराम, 6 समर्थकों को किया गिरफतार

जयराम महतो को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद समर्थकों के साथ निकल लिए जयराम, 6 समर्थकों को किया गिरफतार

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : 

गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कल जयराम महतो को अरेस्ट कर लिया गया था। रांची से बोकारो गई पुलिस ने उन्हें नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो समाहरणालय परिसर के बाहर गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। चुनावी सभा संबोधित करने के बाद रांची पुलिस ने उन्हें साथ ले जाने का मन बना लिया था। लेकिन इससे पहले चास ग्राउंड में तीन घंटे से अधिक समय तक जबर्दस्त हंगामा होता रहा। इसके बाद जब जयराम महतो चास में जनसभा करने पहुंचे, तो उन्होंने हर बार की तरह खुली जीप के एक बोनट पर चढ़ कर काफी देर तक भाषण दिया। परंतु भाषण देने के बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी देने से इनकार कर दिया। वहीं जयराम महतो के समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने जयराम महतो के वाहन को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान जयराम महतो लगातार अपनी बात कहते रहे। समर्थकों ने पुलिस टीम को जयराम महतो के निकट नहीं आने दिया। इस हाईवोल्टेज ड्रामा से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। समर्थक लगातार जयराम महतो जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। तीन घंटे से अधिक समय से रांची पुलिस जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करती रही, लेकिन हजारों समर्थकों की भीड़ के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिली।

जयराम महतो समर्थकों के साथ मैदान से बाहर निकले

जयराम महतो ने सभास्थल पर माइक से ही यह घोषणा की कि उन्हें कुछ समय दिया जाए, वो खुद पुलिस के पास आएंगे। वहीं पुलिस की ओर से पहले जोरदार तरीके से घेराबंदी की गई, लेकिन किसी तरह भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे देखते हुए पुलिस वापस लौट गई। बाद में जयराम महतो भी अपने समर्थकों के साथ मैदान से बाहर निकले गए। अब पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह भी संभव है कि जयराम महतो खुद पुलिस या अदालत के सामने सरेंडर कर दें और कोर्ट से जमानत का आग्रह कर चुनाव प्रचार में जुटे।

जयराम महतो ने सभा की मांगी थी अनुमति

इससे पहले जयराम महतो की गिरफ्तारी के पहले माहौल काफी गरम रहा। जयराम महतो ने पुलिस पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनको नामांकन के बाद सभा को संबोधित करने दिया जाए, ताकि जो जनता उनको सुनने आई है, उन्हें वो अपना संदेश दे सके। जयराम महतो ने यह भी कहा कि यदि उन्हें इस तरह से जबरन गिरफ्तार किया जाता है, तो वो पुलिसिया कार्रवाई के बाद हीरो बन जाएंगे।

*दो साल पुराने मामले में गिरफ्तारी से नाराजगी*

जयराम महतो ने कहा कि बिना नोटिस किये दो साल पुराने मामले में पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची हैं, प्रशासन से लोगों को न्याय की उम्मीद रहती है। लेकिन इस तरह की कार्रवाई से पुलिस-प्रशासन पर से लोगों का विश्वास कम हो जाएगा। जयराम महतो ने दावा किया कि करीब 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच डेढ़ लाख लोग उनके नामांकन में आए हैं, उन्हें लोगों को संबोधित करने का मौका दिया जाए, ताकि वे अपने समर्थकों को समझा सकें और शांतिपूर्ण माहौल बन सके। छात्र नेता जयराम महतो ने कहा कि उनके कद से सारे नेता खौफ खा रहे हैं, इसलिए नामांकन के दिन उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

कौन हैं जयराम महतो

छात्र नेता से एक्टिव पॉलिटिक्स में कदम रखने वाले जयराम महतो ने झारखंड में नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। इस पार्टी का नाम ‘झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति’ रखा है। इस पार्टी के अध्यक्ष बने जयराम महतो ने खुद गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि उनकी पार्टी के उम्मीदवार रांची , धनबाद, हजारीबाग और अन्य लोकसभा सीटों पर भी चुनाव मैदान में हैं।

गिरिडीह सीट बीजेपी ने आजसू पार्टी के लिए छोड़ी

गिरिडीह लोकसभा सीट बीजेपी ने इस बार भी एनडीए में शामिल सहयोगी घटक दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी है। वर्ष 2019 में भी बीजेपी के सहयोग से आजसू पार्टी उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी। इस बार भी आजसू पार्टी उम्मीदवार के रूप में चद्रप्रकाश चौधरी चुनाव मैदान में हैं और बीजेपी कार्यकर्ता उनका समर्थन कर रहे हैं।

जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो ईंडी के उम्मीदवार

गिरिडीह लोकसभा सीट इंडिया अलायंस के साझा उम्मीदवार के रूप में मथुरा प्रसाद महतो चुनाव मैदान में हैं। टुंडी के जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद पहली बार गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। जेएमएम उम्मीदवार को कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों का समर्थन प्राप्त है।

*जयराम महतो फरार! 6 समर्थक गिरफ्तार*

जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है. गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले युवा नेता जयराम महतो पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनके 6 समर्थकों को भी बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों पर जयराम महतो को पुलिस की हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची से नगरी थाना के इंस्पेक्टर और डीएसपी बोकारो पहुंचे थे.

Share this: