Dhanbad news: धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए हर दिन रणनीति तैयार की जा रही है।शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए कोयला प्रक्षेत्र के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र झा आज धनबाद पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी हरदीप पी जनार्दन समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं है।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और चुनाव आचार संहिता का कहीं उल्लंघन ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है।चुनाव के दौरान निगरानी बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। चुनाव के दौरान वीआईपी मूवमेंट को लेकर भी जिम्मेदारी तय की गई है। चुनाव के दौरान कई बड़े नेता चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कोऑर्डिनेट करना है । साथ ही मतदान कर्मियों को सुरक्षित केंद्र तक कैसे पहुंचाया जाए। वीआईपी आगमन पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग से लेकर प्रस्थान करने तक सुरक्षा के सभी मुद्दों पर दिशानिर्देश दिए गए है। इधर धनबाद के कुछ इलाके अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इन इलाकों में पुलिस को कैसे एहतियात बरतनी है। इन मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।