धनबाद कोर्ट रोड में दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस और आरोपी के परिजनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सड़क पर पुलिस और आरोपी के परिजन एक -दूसरे से गुत्थमगुत्थी करते नजर आए। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। दरअसल, धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ की रहने वाली पीड़िता ने अपने पति जयकुमार और सास ससुर पर 2021 में धनसार थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की गाड़ी के आगे खड़े होकर करने लगे विरोध
धनसार थाना को सूचना मिली थी कि आरोपी लड़का कोर्ट रोड में ही घूम रहा है। इसके बाद धनसार थाना की टीम वहां पहुंची और जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके परिजन काफी हो हंगामा करने लगे और धनसार थाना की गाड़ी के आगे खड़े होकर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। धनसार थाना की टीम महिला को हटाने के लिए कोशिश करने लगी। इसके बाद धक्का-मुक्की के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया। किसी तरह पुलिस उन्हें आपने गिरफ्त में लेकर थाना ले आई, जहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
धनबाद में मनाईटांड़ की निवासी है लड़की
पुलिस ने मीडिया को बताया कि पीड़ित महिला मनाइटांड़ की रहने वाली है। उसका ससुराल भोपाल में है। उनके ससुराल वाले आज कोर्ट में चहलकदमी कर रहे थे। इसी दौरान धनसार थाना को गुप्त सूचना मिली। जयकुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था। जिसको लेकर कई दिनों से पुलिस की तलाश थी। इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर उनके माता-पिता और अन्य परिजन हंगामा और धक्का-मुक्की करने लगे। इस मामले में लड़के के माता-पिता ने कोर्ट से जमानत ले ली थी। जयकुमार ने जमानत नहीं ली थी, जिसको लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ।