Saraikela news, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सरयू राय के खड़े होने की बात पर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के विरुद्ध साजिश रची जा रही है।
गैंगस्टर प्रिंस खान से जबरन नाम जोड़ा जा रहा
बताते चलें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे. पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद से लोकप्रिय प्रत्याशी ढुल्लू महतो को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जबरन गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम जोड़ा जा रहा है जो एक षड्यंत्र है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने धनबाद मामले पर जानकारी प्राप्त की है. वही प्रिंस खान के वायरल ऑडियो की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.
कल्पना सोरेन किसी से भी मिलें, हमें क्या मतलब
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा दिल्ली में महागठबंधन नेताओं से मिलने के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्रीमती सोरेन किसी से भी मिले यह उनका निजी मामला है, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है. महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिससे विपक्ष घबराया हुआ है. इसका नतीजा है कि उन्हें दमदार प्रत्याशी नहीं मिल रहा. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित है.