Jharkhand Update News, Ranchi, State BJP Chief Babulal Left For Delhi : रांची में हुए जमीन घोटाले को लेकर सिर्फ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ही काम नहीं कर रही है, बल्कि बीजेपी की पॉलिटिकल टीम भी पूरी रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है। कल यानी मंगलवार को
ED ने इस जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को बुलाया है। इसी बीच यह महत्वपूर्ण खबर मिल रही है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आलाकमान के आदेश पर पहुंचे दिल्ली, बनेगी सियासी रणनीति
मीडिया में सूत्रों के हवाले से इसकी खूब चर्चा हो रही है कि सीएम को समन मामले में बाबूलाल को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। बाबूलाल मरांडी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मिल सकते हैं। सरकार को घेरने की रणनीति तैयार होगी। चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा मुद्दा मिल चुका है। पार्टी इसे कैश करने के लिए पूरा राजनीतिक खेल रचगी। याद कीजिए, कल ही बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इतिहास रचा है। वह देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का खिताब पाने वाले पहले मुख्यमंत्री हो गए हैं।