Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : लालू प्रसाद के RJD परिवार का सदस्य बने तमिलनाडु के पूर्व DGP करुणा सागर, इसके पहले लालू से…

Politics : लालू प्रसाद के RJD परिवार का सदस्य बने तमिलनाडु के पूर्व DGP करुणा सागर, इसके पहले लालू से…

Share this:

Bihar Update News, Patna, RJD, Ex. DGP Joined Party: राष्ट्रीय जनता दल के लिए रवि बाहर बड़ा शुभ दिन रहा। भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी और तमिलनाडु के डीजीपी रह चुके करुणा सागर ने पार्टी का दामन थाम लिया है। बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वह आरजेडी में शामिल हुए। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे। आरजेडी में शामिल होने से पहले उन्होंने आरजेडी चीफ लालू यादव से भी मुलाकात की थी। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉक्टर करुणा सागर जी ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।’

कई महत्वपूर्ण पदों पर निभाया है दायित्व

 बता दें कि करुणा सागर कई वर्षों तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न केन्द्रीय एजेंसियों में सेवा दे चुके हैं। वह तमिलनाडु कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। करुणा सागर वो दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) में डॉयरेक्टर आधुनिकीकरण के पद पर भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार के धार्मिक और स्थापत्य परिदृश्य में भी अनोखा काम किया है। करुणा सागर ने पटना जिले के धमौल गांव में दक्षिण भारतीय शैली में एक मंदिर बनाने का काम शुरू किया था।

Share this: