Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : अच्छा हुआ कि मांझी चले गए, नहीं तो विपक्ष की बातें भाजपा को पहुंचा देते, बिहार के सीएम नीतीश ने…

Politics : अच्छा हुआ कि मांझी चले गए, नहीं तो विपक्ष की बातें भाजपा को पहुंचा देते, बिहार के सीएम नीतीश ने…

Share this:

Bihar Update News, Patna, Politics On High Temperature, CM Nitish Said Majhi Exit Good For Opposition : बिहार की विपक्षी एकता से राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर जीतन राम मांझी ने अपने को अलग कर लिया। इसे वर्तमान चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार अच्छा मानते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महागठबंधन से अलग होने के बाद शुक्रवार को साफ लहजे में कहा कि अलग हुए तो ठीक ही हुआ, नहीं तो विपक्षी दलों की 23 जून की होने वाली बैठक की बात भाजपा को पहुंचा देते। नीतीश कुमार जदयू के विधायक रत्नेश सदा के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

भाजपा से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी

 पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने मांझी के अलग होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी मिल रहे थे। यह सब हम जान रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे मुझसे मिलने आए थे, तब मैनें कह दिया था कि या तो पार्टी को विलय कीजिए, नहीं तो महागठबंधन से जाइए। उन्होंने जाने का निर्णय किया, ठीक ही हुआ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। मांझी इस बैठक में भी शामिल होना चाहते थे। 

महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं 

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। विपक्ष पूरी तरह एकजुट है। वहीं, जदयू विधायक रत्नेश सदा की तारीफ करते हुए कहा कि उसी दिन हमने तय कर लिया था कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जाएगा। आज शपथ ग्रहण करा दिया गया।

Share this: