National News Update, New Delhi, Opposition Unity Effort Started By Nitish : पूरे देश में मोदी सत्ता के खिलाफ विपक्ष की व्यापक एकजुटता के लिए बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार पुनः सक्रिय हुए हैं और इसके तार को मजबूत करने के वास्ते बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वह मंगलवार से दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं। नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। उनकी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।
केजरीवाल से भी होगी मुलाकात
नीतीश कुमार के इस दौरे का उद्देश्य विपक्ष को एकजुट करना है। बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि बजट सत्र के बाद वो एक बार फिर दिल्ली जाएंगे। इस दौरे के दौरान नीतीश का शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले भी नीतीश पिछले साल सितंबर में दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।