Jharkhand Update News, Ranchi, Congress MLA Irfan Ansari Reached Vidhan sabha With Chunari & Tilak : झारखंड के जामताड़ा कांग्रेस MLA इरफान अंसारी मंगलवार को विधानसभा में चुनरी ओढ़ कर और तिलक लगाए पहुंचे। इसे लेकर जमकर सियासी नोकझोंक हुई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बाबूलाल जी जालसाजी सीख गए हैं, वीडियो क्रॉप करना सीख गए हैं। ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा वीडियो देखिएगा तो सारी बात समझ में आ जाएगी। बाबूलाल जी को सेक्युलरों ने वोट दिया है और अब कट्टरता आ गई है उनके अंदर।
मंदिर में पोंछ दिया था टीका
बताया जाता है कि विवाद तब शुरू हुआ, जब झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस विधायक एक मंदिर में पहुंचे हैं। वहां उनके माथे पर तिलक लगाया गया। मंदिर से बाहर आते हुए उन्होंने तिलक पोंछ लिया। वीडियो के दूसरे अंश में वह कुछ लोगों के साथ बैठे दिख रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि आप लोग वोट नहीं भी देंगे तब भी हम जीत जाएंगे।
बाबूलाल मरांडी ने की थी टिप्पणी
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, “कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया। एक मिनट भी नहीं लगा, जब विधायक जी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा- आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे। चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आपलोगों की इस घटिया मानसिकता का जवाब जरूर देगी।”
‘काली मां को बख्श दीजिए’
इस ट्वीट पर कुछ ही घंटों के बाद इरफान अंसारी ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- “बाबूलाल जी राजनीति में अपना स्तर इतना मत गिराइए कि लोग आपको देखना पसंद ना करें। मेरे वीडियो को क्रॉप कर गलत संदेश देने का काम किया। लोगों ने मुझे सम्मान देकर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया। वहां काफी गर्मी थी और मैं अपना चेहरा पोछ रहा था। लेकिन, वाह रे जालसाज, काली मां को बख्श दीजिए।”