Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : RJD सुप्रीमो लालू, बोले- ‘बीजेपी कोई पार्टी नहीं, RSS का मुखौटा’

Politics : RJD सुप्रीमो लालू, बोले- ‘बीजेपी कोई पार्टी नहीं, RSS का मुखौटा’

Share this:

Bihar News Update, Purnia, Mahagathbandhan Rally : बिहार के पूर्णिया में सत्ताधारी महागठबंधन की महारैली हो रही है। इसमें सात दलों ने एकजुटता की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा और RSS को निशाने पर लिया। मैसेज दिया कि अगर सब मिलकर लड़े तो भाजपा को हराया जा सकता है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से संबोधित किया।

‘साथ रहेंगे तो यह कुछ नहीं कर पाएंगे’

लालू यादव ने कहा- बीजेपी कोई पार्टी नहीं, वो RSS का मुखौटा है। भाजपा और RSS घोर आरक्षण विरोधी हैं। एक साथ रहिए। एकजुट रहिए। हम साथ रहेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। लालू ने कहा- देश से नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई का समय आ चुका है। हम और नीतीश एक हो गए हैं। अब हमेशा साथ रहेंगे। 2024 में रिकॉर्ड तोड़ना है।

बंच ऑफ थॉट्स में दलित को जूते मारने की बात लिखी

लालू यादव ने याद दिलाया कि बिहार वालों के साथ मिलकर मैंने RSS के रथ को रोका था। बिहार की करवट पर देश में हवा बदलती है। लोग उसे अनुसरण करते हैं। ये जो RSS है यह गुरु गोलवलकर की पार्टी है। गोलवलकर ने ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में दो खतरनाक बात लिखे हैं। उन्होंने लिखा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर कोई दलित पूजा करने पहुंच जाए तो उसको जूते से मारकर बाहर करो। इसके अलावा लिखा है आरक्षण को समाप्त करना चाहिए, इसमें बदलाव करना चाहिए। आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। ये है RSS और BJP का असली चेहरा। लालू ने कहा- मेरी बेटी रोहिणी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। उसने मेरे लिए जो किया वो कोई नहीं कर सकता है। मैं रोहिणी का कर्ज कभी नहीं उतार सकता हूं।

नीतीश बोले, बीजेपी 100 सीट भी नहीं जीत पाएगी

नीतीश कुमार ने अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश पर कब्जा कर लिया है। कोई भी काम देशहित में नहीं कर रहे हैं। बिहार के विकास के लिए कोई काम किया है, लेकिन यहां आकर क्या-क्या बोल दिया कि हमने ये विकास किया-वो विकास। पिछले चुनाव में इन लोगों ने बिहार के विकास के लिए मदद करने का वादा किया था, लेकिन कोई मदद नहीं किया। नीतीश कुमार ने फिर कहा कि हम सब एक साथ रहेंगे तो बीजेपी 100 सीट भी नहीं जीत पाएगी। जीवन भर आप लोगों के हित के लिए काम करेंगे। मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। मेरी ख्वाहिश है कि देश आगे बढ़े, इसके लिए बीजेपी को हराना होगा। बिहार में जैसे हम एकजुट है, वैसे देश में एकजुट होना होगा।

तेजस्वी बोले, मेरे पिता ने सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटने नहीं टेके

​​​​​​​नीतीश से पहले तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे यहां महागठबंधन है, वैसे ही देश में भी महागठबंधन है। आप लोगों की दुआ और प्रार्थना से आज मेरे पिता बिल्कुल ठीक हैं। आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरे पिता जी फिर से पुराने अंदाज में नजर आए। मेरे पिता ने आज तक सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटने नहीं टेके। वो हमेशा उन लोगों से लड़ते रहे। बीजेपी के लोग लीडर नहीं हैं डीलर हैं। ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। लालू का बेटा भी वचन देता है कि सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी घुटना नहीं टेकेंगे। हम सब सातों पार्टियां मिलकर देश को आगे ले जाएंगे।

Share this: