Jharkhand Update News, Jamshedpur, Saryu Rai Against, Letter To Jamshedpur DC : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच की तनातनी रुक-रुक कर फिर उठती रहती है। विदित है कि कुछ दिन पहले ही निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा बन्ना गुप्ता ने दर्ज कराया है। सरयू राय की ओर से बन्ना गुप्ता पर लगाए गए आरोपों के मामले में इधर वह कुछ दिनों से चुप थे। अब फिर एक्टिव हो गए हैं। सरयू राय ने जमशेदपुर डीसी को पत्र लिख मंत्री बन्ना गुप्ता के लाइसेंसी ग्लॉक पिस्टल पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। विधायक ने डीसी से मांग की है कि ऐसे लोगों के लाइसेंस की समीक्षा कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
वन विभाग से मंजूरी का उठाया सवाल
सरयू ने स्पष्ट किया है कि कि अभ्यारण्य के 10 किलोमीटर की परिधि में कोई व्यक्ति हथियार का लाइसेंस लेना चाहता है, तो उसकी अनुशंसा मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से जरूरी है। यह प्रावधान लाइसेंस लेनेवाला और जारी करनेवाला दोनों पर लागू होता है। जमशेदपुर दलमा अभ्यारण्य से 10 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत आता है। इसकी समीक्षा होनी चाहिए कि अभ्यारण्य की अधिसूचना के बाद लाइसेंस लेने वालों ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अनुमति ली है या नहीं। गौरतलब है कि मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा के निवासी हैं। क्या उन्होंने पिस्टल लेने के पहले उक्त अनुमति प्राप्त की है। अनुमति के बिना पिस्टल खरीदना गैरकानूनी है।