Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रदूषण वैश्विक समस्या, सबके प्रयास से ही इसका निदान संभव : पल्लवी दीप

प्रदूषण वैश्विक समस्या, सबके प्रयास से ही इसका निदान संभव : पल्लवी दीप

Share this:

Jamshedpur news : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती में  ‘ प्रदूषण मुक्त समाज ʼ प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदूषण प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वालंटियर मनीषा तमसोय, तृषा विश्वास, प्रणव आनंद, प्रिंस कुमार गिरी ने बताया कि प्रदूषण क्या है और कितने तरह का होता है इससे हमें, समाज को, पर्यावरण को क्या नुकसान होता है एवं इसको कैसे दूर किया जा सकता है। उसके निदान पर भी चर्चा की गई। मौके पर सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा प्रदूषण वैश्विक समस्या है। हम सब मिलकर ही इस पर काबू पा सकते हैं। हमारा यह प्रोजेक्ट शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों में स्थित विभिन्न स्कूलों – कॉलेजों में वर्कशॉप – सेमिनार के माध्यम से चलाया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका 

7318bdf1 c164 44ce 8670 a608407b61df

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापक गोपेश्वर कुमार ठाकुर, शिक्षिका अनुपमा रानी गौतम , रेखा रानी, संस्था की सदस्य उत्कर्षा सिन्हा, मनीषा तमसोय, तृषा विश्वास, प्रणवा आनंद, प्रिंस कुमार गिरी, धनसिंह तमसोई, निरंजन विश्वास इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

49647d83 d693 4628 82bd 86db5f00fcbf

Share this: