Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पोषण सखियां डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को करेंगी जागरूक

पोषण सखियां डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को करेंगी जागरूक

Share this:

न्यू टाउन हॉल में सभी ने ली निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ

Dhanbad News : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पोषण सखियां अपने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगी। साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं धनबाद बार एसोसिएशन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे बढ़कर हिस्सा लेगा। इसको लेकर सोमवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने झमाडा के सभागार में बार एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने न्यू टाउन हॉल में पोषण सखियों के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि विभिन्न भ्रांतियों के कारण शहरी क्षेत्र के मतदाता मतदान में कम रुचि दिखाते हैं। जिस कारण मतदान प्रतिशत अपेक्षा से कम दर्ज होता है।

उन्होंने पोषण सखियों से अपने क्षेत्र के हर मतदाता से डोर टू डोर मिलकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने, एक-एक वोट का महत्व समझाने, मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताने, जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में है उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्र तक भेजने, पिछले चुनाव में किस मतदाता ने वोट नहीं किया और क्यों नहीं किया, उसकी जानकारी प्राप्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पोषण सखियों को बताया गया कि जिनके पास वोटर आई कार्ड है परंतु उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे वोट नहीं दे सकते। जबकि जिनके पास वोटर आई कार्ड नहीं है लेकिन वोटर लिस्ट में नाम है, वैसे मतदाता आयोग द्वारा प्रमाणित 12 अन्य दस्तावेज से मतदान कर सकते हैं।

इसके अलावा उन्हें नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनएसवीपी), हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई।

बैठक के समापन पर सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी सहित बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र की पोषण सखियां मौजूद थी। जबकि झमाडा के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड स्टेट अध्यक्ष डॉ ए.के. सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र सहाय व अन्य लोग मौजूद थे।

Share this: