Dhanbad news, Dhanbad education news, Rajkamal Saraswati Vidya Mandir : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 102 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत हुई, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली पहचान के लिए मोहताज नहीं होते। वे हमेशा पथ प्रदर्शक होते हैं। उनके पद चिह्नों पर उनके बाद की पीढ़ी उनका अनुकरण करती है। छात्र-छात्राओं को आज के मुख्य अतिथि, जो इसी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं, इनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज इस बात का गौरव है कि अपने ही विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र ने यूपीएससी क्रेैक कर अपने परिवार एवं विद्यालय का देश में नाम बढ़ाया है । सीबीएसई बोर्ड द्वादश के दोनों संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्र एवं छात्राओं के 10-10 एवं दशम के 10-10 टॉपर विद्यार्थियों के अलावा विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को भी यहांँ सम्मानित किया जा रहा है ।
बड़ा सपना देखें, असफलता से ना डरे : कुमार रजत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार रजत विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़ा सपना देखें, असफलता से न डरें, लगातार लगे रहने से सफलता मिलती ही है और परिश्रम इसका मूल मंत्र है। मैंने भी कभी हार नहीं मानी। यही कारण है कि आज मैं यूपीएससी को क्रैक कर पाया। मुझे इस विद्यालय ने जीवन में बहुत कुछ प्रदान किया है। यहां के संस्कार लोगों को लुभाते हैं। आप जीवन में एक लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य का पीछा करते रहे, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना आपके लिए असंभव नहीं होगा।
हमेशा सकारात्मक सोचें : विनोद तुलस्यान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोचें एवं किसी भी कार्य के लिए दृढ़ निश्चय करें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। मैं आप सबों को शुभकामना देता हूं कि आनेवाला आपका जीवन आनंदमय हो।
द्वादश के एविद्यार्थी भी किए गए सम्मानित
द्वादश विज्ञान के जिन विद्यार्थियों को सम्मान मिला, उनमें अमिता तेजस्वी, रितिका सिंह,भूमि कुमारी, ज्योति कुमारी, आस्था श्रीवास्तव, भूमि अग्रवाल, सगोरिका देवघरिया, तनीषा प्रसाद, प्रिया कुमारी, शालिनी कंठ, सोहम नाग, अक्षत सिंघानिया, तनिष्क गुप्ता, करण राज, कृष्णा गोपाल,क्षितिज सिंघानिया, शुभम कुमार सोनी, रोशन कुमार केसरी, मोहम्मद फैजल अली, नीतीश कुमार मंडल के नाम शामिल हैं।
द्वादश वाणिज्य के टॉप 10 विद्यार्थियों को भी सम्मान
द्वादश वाणिज्य के जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, उनमें आर्ची मेहरिया, निमिषा अग्रवाल, तनीषा अग्रवाल, आकांक्षा कुमारी, स्नेहा सिंह, सानिया इकबाल, आर्ची कुमारी, सानिया साहू, आन्या सेठी, राधिका कुमारी, कृष सिंघल, अनिकेत पोद्दार, आदर्श गुप्ता, मेहुल मयंक, साहिल ठक्कर, शिवम अग्रवाल, अनिकेत दत्ता, आदित्य लिलहा, मनीष कुमार झा, हर्षित लारिया के नाम शामिल हैं।
दशम के विद्यार्थी किए गए सम्मानित
दशम के विद्यार्थी, जो विद्यालय में टॉप टेन रहे, उन्हें सम्मानित किया गया। इनमें श्रुति सिंह, रंभा कुमारी, मान्यता गुप्ता, श्रेया दास, तनु प्रिया, ईराम फातिमा, स्नेहा पांडे, प्रीति कुमारी, रुपाली कुमारी, कुमारी श्रेया, शिवम कुमार, कुमार ऋषभ आर्यन, संत कुमार यादव, सक्षम कुमार, प्रत्यूष कुमार शर्मा, आयुष कुमार, क्षितिज कुमार सिंह, आर्यन कुमार, लव कुमार, अश्विनी कुमार के नाम शामिल हैं।
विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी
अनिकेत पोद्दार एवं अनिकेत दत्ता को फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त होने के कारण विशिष्ट पुरस्कार मिला। आईपी में 98 अंक प्राप्त कर आदित्य कुमार वर्णवाल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। अंग्रेजी में सोहम नाग ने 100 अंक, हिन्दी में खुशी गुप्ता 94 अंक, संस्कृत में कृष्ण गोपाल 98 अंक, जीव विज्ञान में अंशु कुमार, शुभम वर्णवाल, रितेश कुमार पाठक, सूरज प्रताप, रितिका सिंह, ज्योति कुमारी, आस्था श्रीवास्तव, सागरिका देवगरिया, तनीषा प्रसाद एवं लीजा को 95 अंक प्राप्त होने के कारण यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं, बिजनेस स्टडीज में हर्षित लाडिया को 100 अंक पाने के कारण यह पुरस्कार मिला। अर्थशास्त्र में कृषि सिंघल, अनिकेत पोद्दार, मेहुल मयंक, आदित्य लिलहा, निमिषा अग्रवाल को 99 अंक प्राप्त होने के कारण यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं, अकाउंटेंसी में आर्ची मेहारिया एवं निमिषा अग्रवाल ने 100 अंक लाकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।
गणित में अक्षत सिंघानिया ने 99, एप्लाइड मैथ में आर्ची मेहारिया ने 97, वहीं भौतिकी में 96 अंक लाकर सोहम नाग ने यह विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया। रसायन शास्त्र में अक्षत सिंघानिया, सोहम नाग, तनिष्क गुप्ता, कृष्णा गोपाल, क्षितिज सिंघानिया, शुभम कुमार सोनी, रोशन कुमार केसरी, नितेश कुमार मंडल, मोहम्मद फैजल अली, अंशु कुमार, शुभम वर्णवाल, अमिता तेजस्वी, रितिका सिंह, भूमि अग्रवाल एवं भूमि कुमारी को 95 अंक प्राप्त होने के कारण यह विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि कॉमर्शियल आर्ट के 63 छात्राओं ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये हैं।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सह सचिव दीपक रुईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, बजरंग लाल अग्रवाल, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार समेत कई अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक कुणाल कुमार विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिपादित “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागृह में किया गया। इसमें विद्यालय की प्रबंध कारिणी समिति, विद्यार्थीगण, अभिभावक तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।