– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विस चुनाव से पूर्व कैप सर्वे की तैयारी, सर्वेक्षण कर्मी 27 जून से करेंगे आंकड़ा संग्रह

daa15acb 7163 409d 8931 7403a6cbf18f scaled

Share this:

“सिस्टम रैंडम मैथड” के जरिये मतदाताओं की निर्वाचन सहभागिता से जुड़ीं सूचनाओं का किया जायेगा संग्रह एवं विश्लेषण,  जुलाई के अंत तक सर्वे टीम निर्वाचन विभाग को सौंपेगी सर्वे रिपोर्ट

Ranchi news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने We निर्वाचन सदन में कैप सर्वे टीम के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की निर्वाचन सहभागिता की वास्तविक स्थिति की जानकारी एकत्रित करने के लिए राज्य में कैप सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे टीम के सदस्य, सर्वेक्षण के दौरान मतदाताओं से सूचनाएं एकत्रित करते समय सभी प्रश्नों को उचित फॉर्मेट में इंट्री करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कैप सर्वे की टीम ससमय अपने प्रतिवेदन उपलब्ध कराये, ताकि मतदाताओं के बीच समय रहते आवश्यक जागरूकता फैलायी जा सके। 

विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया 

निर्वाचन सदन में आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में सर्वे टीम के सदस्यों को इससे सम्बन्धित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सर्वे कर्मी 27 जून से फील्ड वर्क करेंगें। सर्वे टीम सिस्टम रैंडम मैथड के जरिये मतदाताओं की निर्वाचन सहभागिता प्रवृत्तियों, जानकारी के स्तर आदि से सम्बन्धित सूचनाएं एकत्रित करेंगें। जुलाई के अंत तक सर्वे टीम निर्वाचन विभाग को सर्वे से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से विश्लेषणात्मक रिपोर्ट समर्पित करेगी।

1800 से अधिक परिवारों के बीच जाकर होगा सर्वे 

कैप सर्वे में सिस्टम रैंडम मैथड के जरिये राज्य की 20 विधानसभा क्षेत्रों के 60 मतदान केन्द्रों के 30-30 घरों में लगभग 1800 से अधिक परिवारों के बीच जाकर मतदाताओं के KABBP (knowledge, attitude , belief, behavior, practice) ज्ञान, दृष्टिकोण, विश्वास, व्यवहार व अभ्यास का अध्ययन कर सर्वे रिपोर्ट ससमय उपलब्ध करायेगी। इस अवसर पर डाॅ. हरीश्वर दयाल, डॉ. सीमा अखोरी, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. अमित कुमार ने सर्वे से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर सर्वे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।

cd001936 3d2b 41ed aa9c bdc93d57ee93

Share this:




Related Updates


Latest Updates