Jharkhand news, Ranchi news, Jharkhand top news, Ranchi top news, Jharkhand update, Ranchi update : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में कई नयी योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री किसानों, आदिवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। राज्यपाल सोमवार को खरसावां स्थित गोंदपुर मैदान में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित किसान मेला में बोल रहे थे।
ड्रोन से खाद, कीटनाशकों के छिड़काव की योजना
उन्होंने कहा कि किसान मेला के आयोजन से लोगों को आपस में संवाद करने, आधुनिक तकनीकी एवं आधुनिक उपकरणों से कृषि कार्य करने इत्यादि की जानकारी होती है।
राज्यपाल ने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को छह हजार रुपये की सम्मान राशि प्राप्त हो रही है। पूर्व में फसल बीमा योजना के तहत जब पूरा इलाका बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होता था, तब कृषकों को बीमा का लाभ मिला करता था। लेकिन, अब एक अकेले किसान का खेत बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होता है, तो उसे भी बीमा का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खाद एवं कीटनाशकों के छिड़काव की व्यापक योजनाएं बनायी गयी हैं और इससे लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। इससे कृषकों का श्रम कम लगेगा एवं लागत भी कम होगी।
अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में क्रांति होगी
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य को सबसे अधिक एकलव्य विद्यालय की सौगात दी है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही कृषि के क्षेत्र में क्रांति होगी। विशेषकर, जनजातीय क्षेत्रों में वहां की जलवायु एवं पर्यावरण के कृषि क्षेत्र में अनुकूल विकास होगा। उन्होंने किसान मेला में आधुनिक तकनीक से किये मशरूम उत्पादन एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) के विभिन्न उत्पादों को देख कर कहा कि इससे इस क्षेत्र में काफी विकास होने की सम्भावना है। राज्यपाल ने सभी से आह्वान किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में ‘किसान उत्पादक संगठन’ गठित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें। राज्यपाल ने विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों को कृषि कार्य से सम्बन्धित किट तथा विभिन्न सखी मंडलों को आधुनिक कृषि मशीनें भी वितरित कीं।