Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल की योजनाओं का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल की योजनाओं का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री बालसीरिंग, गोविंदपुर, बानो व ओरगा स्टेशन के अपग्रेडेशन की योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रेल ओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे। हटिया-बंडामुंडा लाइन में लोधमा व महाबुआंग में बने रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन किया जायेगा।

रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। उसे स्वीकृत कर लिया गया। इसके बनने से लोगों को सुविधा होगी। रेलवे ने रांची को एक साल में लगभग 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है।

रांची रेल डिविजन में पहली बार केन्द्र ने कई बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति दी है। इनकी आधारशिला रखी जायेगी। चांदनी चौक हटिया से प्रोजेक्ट भवन जानेवाली सड़क स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा। इसके बन जाने से लोगों को रेलवे फाटक के पास घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसका निर्माण एनएचआई करेगा। इसके अलावा अरगोड़ा स्टेशन के समीप दो व नामकुम में एक अंडरपास बनाया जायेगा।

Share this: