Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : भगवान बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 नवम्बर को झारखंड आ रहे हैं। वह 15 नवम्बर तक अपने राज्य के दौरे पर रहेंगे। उनके झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। प्रधानमंत्री दो दिनों तक झारखंड दौरे पर रहेंगे। वह 14 नवम्बर को विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात में वह राजभवन में विश्राम करेंगे। 15 नवम्बर की सुबह वह सबसे पहले रांची स्थित “भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय” देखने जायेंगे।
प्रधानमंत्री राजधानी रांची में रोड शो भी करेंगे
इस दौरान प्रधानमंत्री रांची में रोड शो भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे। उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही, उनके परिजनों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद वह खूंटी में ही आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे
खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही, ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे। इसके आलावा वह भगवान बिरसा मुंडा की धरती से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान वह पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म और पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। खूंटी में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से ही रांची एयरपोर्ट आयेंगे। उसके बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
झारखंड मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे की खबर मिलते ही दीपावली की रात ही झारखंड मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई आला अधिकारी शामिल थे। बैठक में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 14 नवम्बर की सुबह से ही रोड की दोनों ओर अधिकांश कट बंद हो जायेंगे। अलग-अलग विंग से 3000 से ज्यादा जवानों को रांची बुलाया गया है।
रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार रात 08 बजे से रात 10:30 बजे तक कुछ मार्ग पर पाबंदी लगायी गयी है। प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन जायेंगे। इस दौरान इन सड़कों पर दूसरे वाहनों के चलने पर पाबंदी रहेगी।
कारकेड बढ़ने पर बैरिकेडिंग खोल दी जाएगी
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को कारकेड के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक, पुन: जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात को कारकेड की सुरक्षा के मद्देनजर समय सुबह आठ बजे 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बंद करते हुए आवश्यकतानुसार कारकेड बढ़ने पर खोल दिये जायेंगे।
ये होगा रूट
जेल संग्रहालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक एवं जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक, जेल चौक की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कारकेड के आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्तों और अन्य चौक को आवश्यकता आधारित यातायात को खोला जायेगा। प्रधानमंत्री के कारकेड चलने के दौरान कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जानेवाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाने जा सकेंगे।
एसपी ने बताया कि कारकेड चलने के दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आनेवाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातु रोड से गंतव्य तक जा सकेंगे।
एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कारकेड चलने के दौरान धुर्वा के तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जानेवाले वाहन धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर गंतव्य तक जा सकेंगे।
चार वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित किया गया
एसपी ने बताया कि 14 और 15 नवम्बर को हवाई यात्रियों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने और एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाने के लिए अतिरिक्त चार वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित किया गया है। इनमें हेथू तुम्बागुटू करमटोली-कुम्हार कुटिया चौक (तूफानी इंक्लेव) मार्ग भाया रिंग रोड खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक, नामकुम शामिल है। साथ ही, हेथू – तुम्बागुटू – बड़काटोली, चन्दाघासी भाया भुसूर (प्राथमिक विद्यालय, भुसूर) मार्ग भाया रिंग रोड और आर्मी एविएशन कैम्प एयरपोर्ट मैदान पोखरटोली नीम चौक- ख्वाजानगर मनिटोला भाया डोरंडा मार्ग शामिल है। इसके अलावा सिंह मोड़ – लटमा रोड होते हुए हेथू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट होकर यात्री जा सकेंगे। एसपी ने बताया कि इस दौरान बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हरमू बाईपास होते हुए अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक से हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन तक तथा राजभवन से एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक होते हुए जेल मोड अवस्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर पर अवैध पार्किंग वर्जित होगा, पार्किंग होने की स्थिति में यातायात पुलिस की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा से सम्बन्धित वाहन को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर मार्ग उपलब्ध कराया जायेगा।