ओपन जीप में रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के साथ पीएम ने किया रोड शो
Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को झारखंड पहुंचे। यहां उनका रोड शो हुआ। रोड शो में लोगों की उपस्थिति उनके उत्साह को बहुत ही स्पष्ट तरीके से दर्शा रही थी। प्रधानमंत्री ने भी हाथ में कमल का फूल लेकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ रांची लोकसभा से प्रत्याशी संजय सेठ और अमर कुमार बाउरी भी थे। पीएम हाथ हिला कर लोगों के स्नेह का जवाब दे रहे थे। उन पर रांची की जनता फूलों की बारिश कर रही थी। मोदी-मोदी के नारों से पूरा हरमू रोड गूंज उठा। हर कोई बस पीएम की एक झलक पाना चाह रहा था। मोबाइल में उन्हें कैद करना चाह रहा था। फूलों की बारिश देख वह अभिभूत दिखे। बस ! एक मुस्कान के साथ सभी को धन्यवाद देते दिखे। सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान फूलों की बारिश तो नहीं रोक पाये। अलबत्ता, कुछ देर पर वह हाथों से फूलों को जरूर हटाते रहे। नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पैदल ही पहुंच गये थे। कोई चार घंटे से उनका इंतजार कर रहा था,तो कुछ लोग दूसरे राज्यों से भी उनकी झलक पाने को पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं। पीएम चाईबास में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद एयरपोर्ट से उनका काफिला चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजभवन के लिए निकला।
वहीं, बिरसा चौक पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान पीएम ने दोनों हाथों से लोगों का अभिवादन कर मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखायी। इसके बाद बिरसा मुंडा चौक से पीएम का काफिला आगे बढ़ा।
पीएम ने तय कार्यक्रम के तहत रोड शो शुरू किया। इस दौरान पीएम ओपन जीप में रांची से बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ और अमर बाउरी के साथ रोड शो में शामिल हुए है। पीएम ने रोड शो भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड तक किया। झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह रहा। वहीं, बिरसा चौक से लेकर रातू रोड तक हजारों की संख्या में सड़क किनारे लोग पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पीएम की झलक लोगों ने देखी, उनके चेहरे खिल उठे। साथ ही, मोदी..मोदी.. मोदी के नारों के साथ पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं, पीएम के स्वागत में जगह-जगह मंच बनाये गये थे। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के जवान पूरी तरह से अलर्ट रहे।